Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 01, 2023, 09:47 PM (IST)
OnePlus ने पिछले महीने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। चीनी कंपनी इसके अलावा अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। एक नई लीक सामने आई है, जिसके मुताबिक ब्रांड जल्द अपना फ्लैगशिप टैबलेट OnePlus Pad भी बाजार में उतारने वाला है। वनप्लस के इस टैबलेट को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है। सर्टिफिकेशन साइट पर इस अपकमिंग टैबलेट के प्रोसेसर समेत कई जानकारियां सामने आई हैं। और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स
गीकबेंच पर वनप्लस का यह टैबलेट OPD2203 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस टैबलेट को कंपनी अगले महीने यानी अप्रैल में कई मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध करा सकती है। इस टैबलेट के लीक हुए फीचर्स की बात करें तो इसमें MediaTek का फ्लैगशिप प्रोसेसर Dimensity 9000 मिलेगा। इसके अलावा टैबलेट में 12GB तक RAM और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया जा सकता है। OnePlus Pad को गीकबेंच पर सिंगल कोर में 897 स्कोर मिला है। वहीं, मल्टी-कोर में इस डिवाइस को 3190 प्वाइंट्स दिया गया है। और पढें: GST कटौती के बाद Tablets के गिरे दाम, 10,000 से कम में खरीदने का मौका, लैपटॉप की कमी होगी पूरी
वनप्लस के इस टैबलेट के कुछ फीचर्स भी पहले सामने आ चुके हैं। इसमें 11.6 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस टैबलेट का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इसमें 2800 x 2000 पिक्सल रेजलूशन का डिस्प्ले मिलेगा, जो 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा टैबलेट का डिस्प्ले डॉल्वी विजन (Dolby Vision) सर्टिफाइड होगा। और पढें: Flipkart Offers on Tablets: सस्ते में घर लाएं महंगे Tabs, मिल रहा 5000 तक का महा Discount
OnePlus के इस टैबलेट को दो RAM ऑप्शन- 8GB और 12GB में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ-साथ 9,510mAh की बड़ी बैटरी मिलेगा। इस टैबलेट में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।
इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो टैबलेट को बैक में एक 13MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। वनप्लस का यह टैबलेट इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ब्रांड की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।