Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2023, 02:48 PM (IST)
स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने इस साल फरवरी में OnePlus Pad टैबलेट को लॉन्च किया था, हालांकि उस समय कीमत की घोषणा नहीं की थी। लेकिन, अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने लेटेस्ट टैबलेट की कीमत की अनाउंसमेंट कर दी है। साथ ही, टैब पर मिलने वाले ऑफर्स की भी जानकारी साझा की है। आइए नीचे खबर में जानते हैं… और पढें: OnePlus Pad Go 2 में 10,050mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
OnePlus के मुताबिक, OnePlus Pad टैबलेट के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसके टॉप-एंड मॉडल 12GB+256GB स्टोरेज को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। और पढें: Year Ender 2025: iPad Pro (2025) से लेकर Samsung Galaxy Tab S11 Ultra तक, साल 2025 में लॉन्च हुए ये धाकड़ टैबलेट्स
बैंक ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। जबकि पुराने डिवाइस से एक्सचेंज करने पर 5000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। वहीं, इसकी प्री-बुकिंग 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। और पढें: OnePlus Pad Go 2 की सेल डेट कंफर्म, इस दिन भारत में होगा लॉन्च
वनप्लस पैड टैबलेट 11.61 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2800 x 2000 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और आस्पेक्ट रेश्यो 7:5 है। इसको HDR 10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैबलेट में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह टैब लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
नए टैबलेट के रियर पैनल में 13MP का कैमरा मौजूद है। इसमें EIS स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है और यूजर इसके जरिए 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा, टैब के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
OnePlus Pad टैबलेट में 9,510mAh की बैटरी दी गई है। इसको 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 60 मिनट में 90 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही टैब में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, बीएलई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
वनप्लस के लेटेस्ट टैब के अन्य फीचर पर नजर डालें, तो इसमें फेस अनलॉक के साथ-साथ फाइल शेयरिंग और Dolby Audio सपोर्ट करने वाले दमदार स्पीकर मिलते हैं।