comscore

OnePlus Pad Go भारत में कल होगा लॉन्च, कीमत हुई ऑनलाइन लीक

OnePlus Pad Go भारत में कल 6 अक्टूबर को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस टैब के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। वहीं, अब टैब की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Oct 05, 2023, 07:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Pad Go टैब की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है
  • यह टैब भारत में 6 अक्टूबर को लॉन्च होगा
  • लॉन्च से पहले टैब के फीचर्स रिवील हो गए हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Pad Go भारत में कल कल 6 अक्टूबर को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई डिटेल ऑफिशियल कर दी है। वहीं, टैब की कीमत से लॉन्च के वक्त पर्दा उठेगा। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च से पहले वनप्लस पैड गो की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। टिप्सटर ने Amazon का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें टैब की शुरुआती कीमत और बैंक ऑफर्स की जानकारी लॉन्च से पहले कंफर्म होती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस के इस टैब में 11.35 इंच का 2K डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 8GB RAM और 512GB स्टोरेज मिल सकती है। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह टैब 8000mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स

OnePlus Pad Go Price in India and Offers

टिप्सटर Ishan Agarwal ने अपने X हैंडल पर Amazon लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। अमेजन लिस्टिंग में देखा जा सकता है OnePlus Pad Go की शुरुआती कीमत भारत में 17,999 रुपये से शुरू होगी। सिर्फ कीमत ही नहीं पोस्टर में इस टैब के साथ मिलने वाले ऑफर्स और प्री-बुकिंग की डिटेल्स भी रिवील की गई है। टैब की प्री-बुकिंग भारत में 12 अक्टूबर से शुरू होगी। news और पढें: Best Tablets under 17000: 11 इंच स्क्रीन वाले धाकड़ टैब, 17 हजार से कम में खरीदें


ऑफर्स की बात करें, तो वनप्लस टैब की प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को कंपनी 1,399 रुपये का टैब कवर बिल्कुल फ्री देगी। वहीं, टैब की असल सेल 20 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

OnePlus Pad Go Specifications

-11.35 इंच का डिस्प्ले

-2.4K रेजलूशन

-8GB RAM

-256GB स्टोरेज

-Dolby Atmos Quad Speakers

-8000mAh बैटरी

-33W फास्ट चार्जिंग स्पीड

जैसे कि हमने बताया वनप्लस पैड गो के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। वनप्लस के इस टैब में 11.35 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले में 2.4K रेजलूशन मिलता है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा। शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इस टैब में Dolby Atmos Quad Speakers दिए गए हैं। टैब की बैटरी 8000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।