Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 05, 2023, 07:30 PM (IST)
OnePlus Pad Go भारत में कल कल 6 अक्टूबर को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई डिटेल ऑफिशियल कर दी है। वहीं, टैब की कीमत से लॉन्च के वक्त पर्दा उठेगा। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च से पहले वनप्लस पैड गो की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। टिप्सटर ने Amazon का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें टैब की शुरुआती कीमत और बैंक ऑफर्स की जानकारी लॉन्च से पहले कंफर्म होती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस के इस टैब में 11.35 इंच का 2K डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 8GB RAM और 512GB स्टोरेज मिल सकती है। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह टैब 8000mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। और पढें: OnePlus 15R और Pad Go 2 टैबलेट से इस दिन उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स
टिप्सटर Ishan Agarwal ने अपने X हैंडल पर Amazon लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। अमेजन लिस्टिंग में देखा जा सकता है OnePlus Pad Go की शुरुआती कीमत भारत में 17,999 रुपये से शुरू होगी। सिर्फ कीमत ही नहीं पोस्टर में इस टैब के साथ मिलने वाले ऑफर्स और प्री-बुकिंग की डिटेल्स भी रिवील की गई है। टैब की प्री-बुकिंग भारत में 12 अक्टूबर से शुरू होगी। और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स
OnePlus Pad Go effective starting price revealed through Amazon ahead of launch in 🇮🇳 India tomorrow.
और पढें: Best Tablets under 17000: 11 इंच स्क्रीन वाले धाकड़ टैब, 17 हजार से कम में खरीदें
The base variant will start at ₹17,999 including bank discount. Free Folio cover on pre-order.
Your thoughts? Competitive?
Open sales start on October 20. #OnePlusPadGo pic.twitter.com/mwOnop89qY
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) October 5, 2023
ऑफर्स की बात करें, तो वनप्लस टैब की प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को कंपनी 1,399 रुपये का टैब कवर बिल्कुल फ्री देगी। वहीं, टैब की असल सेल 20 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
-11.35 इंच का डिस्प्ले
-2.4K रेजलूशन
-8GB RAM
-256GB स्टोरेज
-Dolby Atmos Quad Speakers
-8000mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग स्पीड
जैसे कि हमने बताया वनप्लस पैड गो के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। वनप्लस के इस टैब में 11.35 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले में 2.4K रेजलूशन मिलता है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा। शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इस टैब में Dolby Atmos Quad Speakers दिए गए हैं। टैब की बैटरी 8000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।