
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 11, 2025, 02:08 PM (IST)
OnePlus Pad 2 Pro जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। यह टैब OPPO की साइट पर स्पॉट हुआ है। इस लिस्टिंग के जरिए टैब के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह टैब 4 वेरिएंट्स में दस्तक देगा। इसमें 8GB RAM से लेकर 16GB RAM तक के ऑप्शन होंगे। इसके अलावा, टैब की स्टोरेज में 256GB व 512GB तक के ऑप्शन मिलेंगे। और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट
OnePlus Pad 2 Pro की बात करें, तो यह टैब Oppo China की साइट पर लिस्ट हो गया है। इस साइट के जरिए टैब के रैम व स्टोरेज डिटेल्स सामने आ चुकी है। इसके अलावा, यब टैब दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा
साइट पर OnePlus Pad 2 Pro लिस्टिंग की बात करें, तो यह टैब चार वेरिएंट्स में दस्तक देगा। इसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के ऑप्शन मौजूद होंगे। इसके अलावा, टैब Deep Sea Blue व Ice Silver कलर ऑप्शन में दस्तक देगा।
-13.2 इंच का LCD डिस्प्ले
-Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
-16GB RAM, 512GB storage
-13MP का रियर कैमरा
-8MP का फ्रंट कैमरा
-12140mAh बैटरी
-67W फास्ट चार्जिंग
लीक फीचर्स की बात करें, तो टैब में 13.2 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। इसके अलावा, टैब Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसके साथ सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। टैब की बैटरी 12140mAh की हो सकती है, जिसके साथ कंपनी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।
यह टैब जल्द ही चीन में लॉन्च हो सकता है। यह टैब भारत में लॉन्च होगा या नहीं फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।