comscore

OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 54 घंटे, मिलेगा AI Translation फीचर, कीमत 2000 से भी कम

OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन बड्स में आपको 12.4mm titanium-coated dynamic ड्राइवर्स व AI Translation जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें बड्स की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Aug 26, 2025, 05:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह कंपनी के लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली truly wireless stereo (TWS) बड्स हैं, जो कि यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स का एक्सेस देते हैं। इन बड्स में 12.4mm titanium dynamic ड्राइवर्स, रियल-टाइम AI ट्रांसलेशन औक 360 डिग्री OnePlus 3D Audio जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, ये बड्स सिंगल चार्ज पर 54 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं। पानी से बचाव के लिए बड्स में IP55 रेटिंग भी मिलती है। आइए जानते हैं बड्स की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: OnePlus 13s को मात्र 45720 में खरीदने का मौका, iPhone जैसे लुक वाले फोन पर बार-बार नहीं मिलता ऐसा Offer

OnePlus Nord Buds 3r Price in India, Availability

कंपनी ने OnePlus Nord Buds 3r को 1,799 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, इन्हें स्पेशल सेल प्राइस के दौरान 1,599 रुपये में खरीद सकेंगे। इन बड्स में आपको Aura Blue और Ash Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। इन बड्स की सेल भारत में 8 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इन्हें आप कंपनी की साइट व Amazon व Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकेंगे। news और पढें: OnePlus 15 में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला सुपरफास्ट डिस्प्ले, जानें फीचर्स

OnePlus Nord Buds 3r Specifications, Features

फीचर्स की बात करें, OnePlus Nord Buds 3r में 12.4mm titanium-coated dynamic ड्राइवर्स दिए गए हैं। जैसे कि हमने बताया इन बड्स में OnePlus 3D Audio सपोर्ट दिया गया है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 360 डिग्री साउंड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करते हैं। कंपनी ने इनमें डुअल माइक सेटअप दिया है, जो कि AI से लैस है। यह आपको कॉलिंग के दौरान Environmental noise cancellation प्रोवाइड करेंगे। इन बड्स में आपको 3 प्रीसेट EQ modes दिए गए हैं, जिसको आप अपने साउंड एक्सपीरियंस के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं।

इसके अलावा, इन बड्स में आपको रियल टाइम ट्रांसलेशन के लिए AI Translation फीचर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इन बड्स में ब्लूटूथ 5.4 और Google Fast Pair जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा, इनमें गेमिंग मोड का इस्तेमाल करते हुए 47ms low-latency मिलती है। सिंगल चार्ज पर यह बड्स 54 घंटे तक काम करते हैं। साथ ही पानी से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग दी गई है।