
OnePlus Nord 5 और OnePlus Buds 4 को अगले महीने (जुलाई) भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में मिलने वाला कैमरा रिवील कर दिया है। इसके साथ ईयरबड्स के मुख्य फीचर से भी पर्दा उठा दिया है। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं…
91मोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने OnePlus Nord 5 में मिलने वाले कैमरा के बारे में बताया है। कंपनी के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन के रियर में 50MP का Sony LYT-700 सेंसर मिलेगा, जो वनप्लस 13 सीरीज में मिलने वाले कैमरा लेंस से ज्यादा प्रीमियम है। इसमें बेहतर कलर व डिटेल के लिए HDR का सपोर्ट दिया जाएगा।
वनप्लस नॉर्ड 5 में 50 मेगापिक्सल के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर भी मिलेगा, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का JN5 सेंसर दिया गया है, जो ऑटो-फोकस से लैस है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी।
अन्य फीचर्स पर नजर डालें, तो लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिप दी जा सकती है। इसमें 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग से लैस 5 से 6 हजार एमएएच तक की बैटरी दी जाने की संभावना है।
कंपनी ने अभी तक वनप्लस नॉर्ड 5 की कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन 30 से 35 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए कई शानदार कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।
OnePlus Buds 4 को भी इस साल लॉन्च किया जाना है। इस बार ईयरबड्स में अपग्रेडेड ANC मिलने वाला है, जो 55dB तक की नॉइस को पूरी तरह से रोक देगा। इसके साथ Adaptive मोड भी मिलेगा। इसकी खूबी है कि यह एक्टिव होते ही आसपास के नॉइस लेवल को अपने हिसाब से एडजस्ट करेगा और केवल काम की साउंड को आने देगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language