comscore

OnePlus ने ताजा की पुरानी यादें, Type-C वाला वायर्ड ईयरफोन लॉन्च, कीमत मात्र 999 रुपये

OnePlus Half In Ear Wired Type C ईयरफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस ईयरफोन में आपको Type-C पोर्ट मिलेगा। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Oct 09, 2025, 05:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus ने अपने यूजर्स के लिए बजट वायर्ड ईयरफोन लॉन्च कर दिए हैं। यह एक वायर्ड ईयरफोन हैं, जो कि आपकी पुरानी यादों को ताजा कर देंगे। यह ईयरफोन 3.5mm हेडफोन जैक नहीं बल्कि Type-C के साथ आए हैं। यह ईयरफोन OnePlus Half In-Ear Wired Type-C Earphones है, जिन्हें भारत में क्लासिक डिजाइन और बजट रेंज में लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: OnePlus 13 पर 4000 का Discount, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रही सुपरहिट डील

OnePlus Half In-Ear Wired Type-C Earphones Price in India

कंपनी ने OnePlus Half In-Ear Wired Type-C Earphones को 999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इनमें आपको सिंगल व्हाइट कलर ऑप्शन मिलता है। उपलब्धता की बात करें, तो इन ईयरफोन्स को आप कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं। news और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स

OnePlus Half In-Ear Wired Type-C Earphones Specs

फीचर्स की बात करें, तो OnePlus Half In-Ear Wired Type-C Earphones में 14.2mm dynamic ड्राइवर्स दिए गए हैं । जहां अभी तक सभी वायर्ड ईयरफोन 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आते हैं, वहीं वनप्लस का यह ईयरफोन Type-C वायर्ड कनेक्शन के साथ आता है। इसे आसानी से आप अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं।

वनप्लस का वादा है कि यह ईयरफोन स्टेबल कनेक्शन प्रोवाइड करता है, जिसके जरिए आप HD कॉल्स कॉल कर सकते हैं। इसकी वायर में मल्टी-फक्शन इनलाइन रिमोट दिया गया होगा, जिसके जरिए आप ईयरफोन के कई फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे। इसमें म्यूजिक को कंट्रोल के साथ-साथ फोन कॉल को कंट्रोल करने के लिए डेडिकेटेड बटन मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इनमें सिलिकॉन ईयरटिप्स नहीं दिए हैं, जो कि कई यूजर्स को खलने वाला है।