Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 07, 2023, 07:09 PM (IST)
OnePlus ने इस साल आयोजित हुए क्लाउड 11 इवेंट में अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस OnePlus Fold को लॉन्च करने का ऐलान किया था। इस घोषणा के बाद ही अपकमिंग फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आई, जिनसे इसके संभावित फीचर्स का पता चला। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है। इससे फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल मिली है। आइए जानते हैं… और पढें: OnePlus 15T जल्द हो सकता है लॉन्च, 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में हुआ खुलासा
प्राइस बाबा की रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस न्यूयॉर्क में एक ग्लोबल इवेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है, जिसमें OnePlus Fold स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कंफर्म किया गया है कि डिवाइस से पर्दा अगस्त की शुरुआत में उठेगा और इसे भारत-अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में उतारा जाएगा। और पढें: लॉन्च से पहले OnePlus Nord 6 यहां हुआ लिस्ट, रिवील हुए अहम स्पेसिफिकेशन
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो स्मार्टफोन में 7 इंच का क्यूएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी कवर स्क्रीन 6.5 इंच की होगी और इन दोनों डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। पावर के लिए डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल
इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, यह मोबाइल लेटेस्ट Android 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 पर काम करेगा।
वनप्लस ने अभी तक OnePlus Fold की कीमत से जुड़ा कोई भी अपडेट नहीं दिया है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 80,000 से 90,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन को हाल ही में अमेरिका के बाजार में उतारा गया है। इस फोन की कीमत 299 डॉलर यानी करीब 24,800 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस Chromatic Grey कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नॉर्ड एन 30 स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पिक्सल डेंसिटी 390 ppi है। फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।
कैमरा सेक्शन पर नजर डालें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का मेन सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
वनप्लस नॉर्ड एन30 की बैटरी का साइज 5000mAh है। इसको 50W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, GPS, WiFi 802.11 a/b/g/n/ac और Bluetooth v5.1 जैसे फीचर दिए गए हैं।