
OnePlus Fold और OPPO Find N3 फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है। इन दोनों मोबाइल फोन्स को इस साल के अंत में पेश किए जाने की उम्मीद है। इन दोनों डिवाइस की प्राइसिंग डिटेल सामने आ चुकी हैं। अब वनप्लस फोल्ड और फाइंड एन 3 के फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं…
91मोबाइल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि OnePlus Fold और OPPO Find N3 का डिजाइन गैलेक्सी फोल्ड से मिलता-जुलता होगा। दोनों डिवाइस किताब की तरह खुलेंगे। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस फोल्ड और फाइंड एन 3 में 8 इंच का क्यूएचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 2560 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, इन दोनों फोन्स की आउटर स्क्रीन 6.5 इंच की होगी और इनका रिफ्रेश रेट भी 120Hz होगा।
स्मूथ वर्किंग और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दोनों फोल्डेबल फोन्स में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही, इनमें Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
वनप्लस फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का परेस्कॉप लेंस मौजूद होगा। हालांकि, फाइंड एन 3 के कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि OnePlus Fold और Oppo Find N3 स्मार्टफोन में 4,800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W वायर फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। इसके अलावा, दोनों मोबाइल फोन्स में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी जैसे फीचर मिलेंगे।
वनप्लस फोल्ड और ओप्पो फाइंड एन 3 की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इन दोनों डिवाइस को इस साल की तीसरी तिमाही के अंत या चौथी तिमाही की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। वनप्लस फोल्ड की कीमत 80 से 90 हजार के बीच होने की संभावना है। वहीं, फाइंड एन 3 की कीमत 90 से 1,00,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
बता दें कि वनप्लस ने इस साल की शुरुआत में OnePlus Ace 2 को लॉन्च किया था। इस फोन में OLED कर्व्ड डिस्प्ले, Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि, इसे भारत में पेश नहीं किया गया है।
अब ओप्पो पर आएं, तो इस ब्रांड हाल ही में OPPO F23 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी गई है। इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले से लेकर 5000mAh बैटरी तक मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language