Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 27, 2023, 08:59 PM (IST)
OPPO और OnePlus से जुड़ी हाल ही में कई रिपोर्ट्स सामने आई, जिनमें दावा किया गया कि दोनों कंपनियों ने यूरोपीय मार्केट छोड़ने का फैसला लिया है। अब वनप्लस ने बयान जारी कर बाजार छोड़ने की खबर सिरे से खारिज कर दिया है। हालांकि, ओप्पो की तरफ से अभी तक यूरोपीय मार्केट छोड़ने पर कोई बयान नहीं दिया गया है। और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट
Just received the following statement from OnePlus:
और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा
“OnePlus will not exit from Europe and the UK and maintains stable operations in local markets. OnePlus will continue to invest in Europe and provide more innovative product and solutions for its users.”
Expecting more to come https://t.co/3LT8U0n9NH
— Adam Conway (@AdamConwayIE) March 27, 2023
XDA Developers के लीड टेक्निकल एडिटर एडम कॉनवे ने वनप्लस के आधिकारिक बयान को ट्वीट कर बताया कि वनप्लस ने यूके और अन्य यूरोपीय बाजारों को न छोड़ने का निर्णय लिया है। कंपनी प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए यूरोप में निवेश करना जारी रखेगी। इसके बाद यही बयान कंपनी की ग्लोबल PR मैनेजर Jon Porter ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया।
“OnePlus will not exit from Europe and the UK and maintains stable operations in local markets. OnePlus will continue to invest in Europe and provide more innovative product and solutions for its users,” – OnePlus Global PR Manager James Paterson
Unclear what this means for Oppo https://t.co/P7vie9HFfT
— jon.porter (@JonPorty) March 27, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉपुलर टिप्सटर Max Jambor ने सबसे पहले ओप्पो और वनप्लस के जर्मनी, फ्रांस, यूके और नीदरलैंड समेत यूरोपीय मार्केट छोड़ने की जानकारी साझा की थी।
I can confirm: OPPO and OnePlus are pulling out of Europe. First to leave are Germany, UK, France and Netherlands.
— Max Jambor (@MaxJmb) March 27, 2023
यह ध्यान देने योग्य है कि रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो और वनप्लस ने मिलकर साल 2022 की चौथी तिमाही में केवल 5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
इसी रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि तीसरी तिमाही में भी दोनों ब्रांड का मार्केट शेयर सिर्फ 6 फीसदी था। चूंकि रिपोर्ट किए गए निकास के लिए ब्रांडों की ओर से कोई आधिकारिक कारण नहीं है, इसलिए हम अभी तक कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकाल सकते हैं।
याद दिला दें कि ओप्पो ने हाल ही में यूरोपीय मार्केट में अपना पहला फ्लिप फोन लॉन्च किया था, जिसका नाम Oppo Find N2 Flip है। इसकी प्राइमरी स्क्रीन का साइज 6.8 इंच और कवर डिस्प्ले के साइज 3.26 इंच है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, फोन में 50MP का कैमरा और 4,300mAh की बैटरी मिलती है।