comscore

Oneplus और OPPO के फोन यूरोपीय मार्केट में होंगे बंद? वनप्लस ने दिया जवाब

OnePlus ने यूरोपीय मार्केट छोड़ने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। हालांकि, ओप्पो ने अभी तक बाजार छोड़ने की खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 27, 2023, 08:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo यूरोपीय मार्केट को छोड़ सकती है।
  • वनप्लस ने बयान जारी कर मार्केट को छोड़ने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है।
  • ओप्पो ने बाजार छोड़ने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO और OnePlus से जुड़ी हाल ही में कई रिपोर्ट्स सामने आई, जिनमें दावा किया गया कि दोनों कंपनियों ने यूरोपीय मार्केट छोड़ने का फैसला लिया है। अब वनप्लस ने बयान जारी कर बाजार छोड़ने की खबर सिरे से खारिज कर दिया है। हालांकि, ओप्पो की तरफ से अभी तक यूरोपीय मार्केट छोड़ने पर कोई बयान नहीं दिया गया है। news और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट

XDA Developers के लीड टेक्निकल एडिटर एडम कॉनवे ने वनप्लस के आधिकारिक बयान को ट्वीट कर बताया कि वनप्लस ने यूके और अन्य यूरोपीय बाजारों को न छोड़ने का निर्णय लिया है। कंपनी प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए यूरोप में निवेश करना जारी रखेगी। इसके बाद यही बयान कंपनी की ग्लोबल PR मैनेजर Jon Porter ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉपुलर टिप्सटर Max Jambor ने सबसे पहले ओप्पो और वनप्लस के जर्मनी, फ्रांस, यूके और नीदरलैंड समेत यूरोपीय मार्केट छोड़ने की जानकारी साझा की थी।

पिछले साल इतना था मार्केट शेयर

यह ध्यान देने योग्य है कि रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो और वनप्लस ने मिलकर साल 2022 की चौथी तिमाही में केवल 5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

इसी रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि तीसरी तिमाही में भी दोनों ब्रांड का मार्केट शेयर सिर्फ 6 फीसदी था। चूंकि रिपोर्ट किए गए निकास के लिए ब्रांडों की ओर से कोई आधिकारिक कारण नहीं है, इसलिए हम अभी तक कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकाल सकते हैं।

हाल ही में लॉन्च किया यह स्मार्टफोन

याद दिला दें कि ओप्पो ने हाल ही में यूरोपीय मार्केट में अपना पहला फ्लिप फोन लॉन्च किया था, जिसका नाम Oppo Find N2 Flip है। इसकी प्राइमरी स्क्रीन का साइज 6.8 इंच और कवर डिस्प्ले के साइज 3.26 इंच है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, फोन में 50MP का कैमरा और 4,300mAh की बैटरी मिलती है।