Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 10, 2025, 08:32 PM (IST)
OnePlus 15 स्मार्टफोन 13 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। जैसे-जैसे स्मार्टफोन की लॉन्च डेट पास आ रही है, वैसे-वैसे फोन से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक में फोन की भारतीय कीमत सामने आई है। भारत से पहले यह फोन चीनी मार्केट में दस्तक दे चुका है। फिलहाल, कंपनी ने भारतीय स्पेसिफिक फीचर्स पर सस्पेंस बनाया हुआ है। चीनी मॉडल की बात करें, तो फोन में 1.5K डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 7300mAh बैटरी मिल सकती है। और पढें: Upcoming Smartphones launch in India: OnePlus 15 से लेकर iQOO 15 तक, भारत आ रहे कई फोन, देखें लिस्ट
लीक के मुताबिक, कंपनी OnePlus 15 स्मार्टफोन को 72,999 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है। यह दाम फोन के 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट का हो सकता है। वहीं, इसका 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 76,999 रुपये हो सकती है। और पढें: नवंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
-6.78 इंच का डिस्प्ले/रिफ्रेश रेट 165Hz और पढें: OnePlus 15 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर
-Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-32MP का फ्रंट कैमरा
-7300mAh बैटरी/120W फास्ट चार्जिंग
जैसे कि हमने बताया OnePlus 15 स्मार्टफोन को भारत से पहले चीन में पेश किया जा चुका है। चीनी मॉडल की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 7300mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66/68/69/69K रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।