comscore

OnePlus 13 सीरीज में आया Plus Mind फीचर, अब फोन बोलेगा ‘आप भूल जाइए, मैं याद रखता हूं’

OnePlus 13 सीरीज में एक नया और आसान फीचर आया है जिसका नाम है Plus Mind, अब आपको कुछ भी याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये फोन खुद जरूरी बातें याद रखेगा। अगर स्क्रीन पर कोई फोटो, मैसेज या जानकारी दिख रही है, तो आप बस एक छोटा सा जेस्चर करेंगे और वो चीज फोन में सेव हो जाएगी। अब नोट बनाने या स्क्रीनशॉट लेने की झंझट नहीं रहेगी।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 15, 2025, 12:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: OnePlus 13 पर 4000 का Discount, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रही सुपरहिट डील

OnePlus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 सीरीज के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें कंपनी ने एक खास AI-बेस्ड फीचर Plus Mind जोड़ा है। यह फीचर सबसे पहले जून में OnePlus 13s मॉडल में देखने को मिला था, लेकिन अब यह OnePlus 13 और 13R मॉडल्स में भी आ गया है। इसकी मदद से यूजर स्क्रीन पर दिखाई दे रही किसी भी जरूरी जानकारी जैसे फोटो, मैसेज, सोशल मीडिया पोस्ट या वेबपेज को कुछ आसान जेस्चर से सेव कर सकते हैं। news और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए क्या जेस्चर करना होगा

OnePlus 13s में इसके लिए एक अलग Plus Key बटन होता है, लेकिन 13 और 13R यूजर्स तीन उंगलियों से स्क्रीन पर ऊपर की ओर स्वाइप करके इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। यह AI टेक्नोलॉजी की मदद से स्क्रीन पर मौजूद जानकारी को समझता है और उसमें से जरूरी डिटेल्स को अलग करके Mind Space नाम की एक खास जगह में सेव करता है। जैसे अगर स्क्रीन पर किसी इवेंट का पोस्टर है, तो Plus Mind उसे पढ़कर खुद ही डेट को आपके कैलेंडर में जोड़ सकता है।

जानकारी को ऑर्गनाइज रखने की सुविधा

Plus Mind सिर्फ सेव ही नहीं करता, बल्कि यूजर के लिए जानकारी को टैग्स के जरिए ऑर्गनाइज करता है, उसकी समरी बनाता है, किसी दूसरी भाषा का ट्रांसलेशन करता है और जरूरत पड़ने पर उस जानकारी से जुड़ी और डिटेल्स भी देता है। जैसे अगर आप किसी फैशन वेबसाइट पर हैं और इस फीचर को इस्तेमाल करते हैं, तो यह पेज पर दिख रहे “लुक्स” को समझकर उसकी समरी Mind Space में सेव कर देगा, ताकि आप बाद में फिर से उसे आसानी से देख सकें या उस वेबसाइट पर एक टैप में दोबारा पहुंच सकें।

कहां मिलेगा ये फीचर

Plus Mind फीचर को यूज करने के बाद सारी जानकारी Mind Space नाम की एक सेंट्रल हब में इकट्ठी होती है, जिसे आप बाद में ऐप ड्रॉअर से या AI सर्च बार के जरिए ढूंढ सकते हैं। यह सर्च बार होम स्क्रीन पर नीचे की ओर स्वाइप करने पर दिखता है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो मोबाइल में दिख रही जानकारियों को जल्दी और ऑर्गनाइज तरीके से सेव करना चाहते हैं। स्मार्टफोन को एक डिजिटल मेमोरी की तरह इस्तेमाल करने का यह नया तरीका यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी आसान और स्मार्ट बना देगा