comscore

OnePlus 13 की लॉन्च डेट लीक, OnePlus 13R साथ में देगा दस्तक!

OnePlus 13 और OnePlus 13R की इंडिया लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। ये फोन अगले साल भारत समेत ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 17, 2024, 05:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट लीक हो गई है। इस फोन को कंपनी ने चीनी मार्केट में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, कुछ समय पहले ही कंपनी ने OnePlus 13 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म की है। फिलहाल, यह फोन कंपनी की साइट और Amazon पर Coming Soon टैग के साथ लिस्ट है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, लीक्स में फोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि कंपनी OnePlus 13 फोन के साथ OnePlus 13R को भी लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X (Twitter) अकाउंट के जरिए OnePlus 13 की लॉन्च डेट लीक की है। पोस्ट के मुताबिक, यह फोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 7 जनवरी 2025 में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी OnePlus 13R स्मार्टफोन को भी पेश कर सकती है। एक अन्य पोस्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स को OnePlus Winter Launch इवेंट के तहत पेश करेगी। news और पढें: OnePlus 13 पर 4000 का Discount, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिल रही सुपरहिट डील

OnePlus 13 Specifications (Expected)

जैसे कि हमने बताया OnePlus 13 फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में लॉन्च होने वाला फोन चीनी वेरिएंट्स के समान ही हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.82 इंच का Quad-HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 24GB LPDDR5X RAM व 1TB स्टोरेज मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का ही पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।