
OnePlus 13 फोन कंपनी का नेक्सट फ्लैगशिप फोन होगा। इस फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आना शुरू हो गई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की चार्जिंग क्षमता से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। पुरानी लीक रिपोर्ट्स का रूख करें, तो यह फोन Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 24GB LPDDR5X RAM दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony LYT808 सेंसर मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
3C सर्टिफिकेशन के जरिए OnePlus 13 फोन से जुड़ी चार्जिंग डिटेल्स रिवील की गई है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 3C सर्टिफिकेशन पर PJZ110 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से रिवील किया गया है कि यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा सकती है। इसके अलावा, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। हालांकि, यह डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। OnePlus 12 फोन की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बात करें, तो यह फोन 30 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो OnePlus 13 फोन में 6.82 इंच का 2K OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन में 50MP Sony LYT808 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 1/1.4 अपर्चर मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 50MP LYT600 पेरिस्कोप लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा।
फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। जल्द ही फोन के अन्य फीचर्स सामने आ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language