comscore

OnePlus 13 फोन में मिलेगी 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड, फीचर्स हुए लीक

OnePlus 13 फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन होगा, जिसके फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2024, 01:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13 फोन कंपनी का नेक्सट फ्लैगशिप फोन होगा। इस फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आना शुरू हो गई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की चार्जिंग क्षमता से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। पुरानी लीक रिपोर्ट्स का रूख करें, तो यह फोन Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 24GB LPDDR5X RAM दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony LYT808 सेंसर मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट

3C सर्टिफिकेशन के जरिए OnePlus 13 फोन से जुड़ी चार्जिंग डिटेल्स रिवील की गई है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 3C सर्टिफिकेशन पर PJZ110 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से रिवील किया गया है कि यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा सकती है। इसके अलावा, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। हालांकि, यह डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। OnePlus 12 फोन की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बात करें, तो यह फोन 30 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। news और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा

OnePlus 13 leak feature

लीक फीचर्स की बात करें, तो OnePlus 13 फोन में 6.82 इंच का 2K OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन में 50MP Sony LYT808 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 1/1.4 अपर्चर मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 50MP LYT600 पेरिस्कोप लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा।

फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। जल्द ही फोन के अन्य फीचर्स सामने आ सकते हैं।