
Nvidia ने हाल ही में Eye Contact के बीटा वर्जन को पेश किया है। इस लेटेस्ट तकनीक की मदद से Eye Contact को ट्रैक किया जा सकता है। यह एक नया AI-powered सॉफ्टवेयर वीडियो फीचर है, जो यूजर्स के आई कॉन्टैक्ट लेंस को ट्रैक करता है। यह सॉफ्टवेयर Nvidia Broadcast App 1.4 वर्जन है और इसे यूजर्स Nvidia के प्लेटफॉर्म से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की है।
दरअसल, वीडियो कॉलिंग या वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान यह सॉफ्टवेयर रिक्रूटर के लिए बड़ा ही उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें रिक्रूटर कैंडिडेट के आई कॉन्टैक्ट को ट्रैक कर सकता है और अगर वह वहीं से नकल करने की कोशिश करता है तो उसे भी पकड़ सकता है।
Nvidia की यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी यूजर्स की आंख की पुतली या कहें कि आंख के अंदर फिट बॉल्स को ट्रैक करता है। साथ ही यह आंखों के नेचुरल काम को अच्छे से समझता है और ब्लिंक करने के बाद भी ठीक से काम करता है।
Nvidia ने वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें Nvidia के अधिकारी ने इस तकनीक के बारे में बताया है। इसमें एक सॉफ्टवेयर के कंट्रोल्स को भी दिखाया है। वीडियो में बताया है कि यूजर्स सॉफ्टवेयर से बैक ग्राउंड को भी ब्लर कर सकते हैं। समें वीडियो कॉलिंग के दौरान आंखों की मूवमेंट को दिखाया गया है।
Apple साल 2019 में फेस टाइम के साथ आई कॉन्टैक्ट फीचर को पेश किया था, जो यूजर्स के आई कॉन्टैक्ट को ट्रैक करती थी। इस फीचर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ता है। इस आई कॉन्टैक्ट को जब लॉन्च किया गया था, तो इसे वर्चुअल मीटिंग के लिए काफी उपयोगी बताया गया था।
इसका सॉफ्टवेयर Nvidia से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए विंडोज में Nvidia RTX ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language