comscore

Nvidia Eye Contact का नया वर्जन आया, आंखों की बॉल्स करेगा ट्रैक

Nvidia Eye Contact की मदद से वीडियो कॉलिंग के दौरान आंखों की बॉल्स को ट्रैक किया जा सकता है और देखा जा सकता है कि वह वीडियो कॉलिंग के दौरान कहां ध्यान दे रहा है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 25, 2023, 02:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • वर्चुअल मीटिंग के दौरान यह आंखों की पुतली ट्रैक करने में मदद करेगा।
  • Nvidia से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
  • विंडोज में Nvidia RTX ग्राफिक्स कार्ड से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nvidia ने हाल ही में Eye Contact के बीटा वर्जन को पेश किया है। इस लेटेस्ट तकनीक की मदद से Eye Contact को ट्रैक किया जा सकता है। यह एक नया AI-powered सॉफ्टवेयर वीडियो फीचर है, जो यूजर्स के आई कॉन्टैक्ट लेंस को ट्रैक करता है। यह सॉफ्टवेयर Nvidia Broadcast App 1.4 वर्जन है और इसे यूजर्स Nvidia के प्लेटफॉर्म से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की है। news और पढें: OpenAI अब खुद बनाएगा अपने सुपरफास्ट AI Chip, NVIDIA को टक्कर देने की है तैयारी

दरअसल, वीडियो कॉलिंग या वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान यह सॉफ्टवेयर रिक्रूटर के लिए बड़ा ही उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें रिक्रूटर कैंडिडेट के आई कॉन्टैक्ट को ट्रैक कर सकता है और अगर वह वहीं से नकल करने की कोशिश करता है तो उसे भी पकड़ सकता है। news और पढें: Nvidia और Intel साथ मिलकर बनाएंगे दुनिया का सबसे पावरफुल Chip, लगभग 41,000 करोड़ की हुई डील

आंख की पुतली को करता है ट्रैक

Nvidia की यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी यूजर्स की आंख की पुतली या कहें कि आंख के अंदर फिट बॉल्स को ट्रैक करता है। साथ ही यह आंखों के नेचुरल काम को अच्छे से समझता है और ब्लिंक करने के बाद भी ठीक से काम करता है। news और पढें: Nvidia की AI Chips पर लगा बैन, चीन ने क्यों लिए इतना बड़ा फैसला

Nvidia ने जारी किया वीडियो

Nvidia ने वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें Nvidia के अधिकारी ने इस तकनीक के बारे में बताया है। इसमें एक सॉफ्टवेयर के कंट्रोल्स को भी दिखाया है। वीडियो में बताया है कि यूजर्स सॉफ्टवेयर से बैक ग्राउंड को भी ब्लर कर सकते हैं। समें वीडियो कॉलिंग के दौरान आंखों की मूवमेंट को दिखाया गया है।

Apple भी कर चुका है कोशिश

Apple साल 2019 में फेस टाइम के साथ आई कॉन्टैक्ट फीचर को पेश किया था, जो यूजर्स के आई कॉन्टैक्ट को ट्रैक करती थी। इस फीचर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ता है। इस आई कॉन्टैक्ट को जब लॉन्च किया गया था, तो इसे वर्चुअल मीटिंग के लिए काफी उपयोगी बताया गया था।

इसका सॉफ्टवेयर Nvidia से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए विंडोज में Nvidia RTX ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा।