
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 19, 2025, 04:50 PM (IST)
Gamescom 2025 में NVIDIA ने अपने नए ग्राफिक्स टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स की झड़ी लगा दी। कंपनी ने घोषणा की कि DLSS 4 अब 175 से ज्यादा गेम्स और एप्लिकेशन्स में सपोर्टेड है। इसके साथ ही कई बड़े गेम्स जैसे Borderlands 4, Hell is Us और Fate Trigger को लॉन्च के समय ही DLSS 4 का सपोर्ट मिलेगा। वहीं Resident Evil Requiem और Directive 8020 जैसे गेम्स में पाथ ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी शामिल होगी, जो ग्राफिक्स को बेहद वास्तविक रूप देगी। Phantom Blade Zero, PRAGMATA और CINDER CITY जैसे गेम्स को रे-ट्रेसिंग फीचर के साथ पेश किया जाएगा, जिससे गेमर्स को और शानदार विजुअल क्वालिटी देखने को मिलेगी। और पढें: OpenAI अब खुद बनाएगा अपने सुपरफास्ट AI Chip, NVIDIA को टक्कर देने की है तैयारी
इस साल की शुरुआत में RTX 50 सीरीज के साथ लॉन्च हुआ DLSS 4, गेमिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदलने की क्षमता रखा है। इसमें Multi Frame Generation टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो हर एक रेंडर किए गए फ्रेम पर तीन अतिरिक्त फ्रेम तैयार कर सकती है। इसकी वजह से गेमिंग परफॉर्मेंस नॉर्मल रेंडरिंग की तुलना में आठ गुना तक तेज हो सकती है। इसके अलावा यह टेक्नोलॉजी DLSS DLSS Super Resolution, Ray Reconstruction और NVIDIA Reflex जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है, जो गेमप्ले को और ज्यादा स्मूद और रिस्पॉन्सिव बनाते हैं। Black State, Cronos: The New Dawn, Honeycomb: The World Beyond, Lost Soul Aside और The Outer Worlds 2 जैसे नए टाइटल भी अब DLSS 4 के साथ लॉन्च होंगे और इनमें से कई GeForce NOW क्लाउड प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगे। और पढें: Nvidia और Intel साथ मिलकर बनाएंगे दुनिया का सबसे पावरफुल Chip, लगभग 41,000 करोड़ की हुई डील
NVIDIA न सिर्फ ग्राफिक्स ही नहीं, बल्कि अपने सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म NVIDIA App में भी बड़े बदलाव किए हैं। अब यूजर्स को global DLSS overrides जैसी सुविधा मिलेगी, जिससे एक साथ कई गेम्म के लिए सेटिंग्स को आसानी से बदला जा सकेगा। इसके अलावा, Project G-Assist यानी कंपनी को ऑन-डिवाइस AI असिस्टेंट भी बेहतर बनाया गया है। क्लासिक टाइटल्स के लिए पुरानी 3D सेटिंग्स को भी वापल जोड़ा गया है। साथ ही NVIDIA ने अपने ACE generative AI tools और RTX Remix को भी अपग्रेड किया है। RTX Remix के जरिए अब 160 से ज्यादा पुराने गेम्स में एडवांस विजुअल इफेक्ट्स और मॉडिंग सपोर्ट मिल सकेगा, जिससे पुराने टाइटल्स को भी नया और शानदार एक्सपीरियंस दिया जा सकेगा। और पढें: Nvidia की AI Chips पर लगा बैन, चीन ने क्यों लिए इतना बड़ा फैसला
फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज Borderlands 4 RTX Bundle रहा। NVIDIA ने घोषणा की कि RTX 5090, 5080, 5070 Ti और 5070 (लैपटॉप वर्जन सहित) खरीदने वाले ग्राहकों को Borderlands 4 गेम मुफ्त दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें Gilded Glory Pack DLC भी मिलेगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और 22 सितंबर तक मान्य रहेगा। NVIDIA का कहना है कि DLSS 4 और RTX टेक्नोलॉजी अब सिर्फ एक्सपेरिमेंट नहीं हैं बल्कि मॉडर्न PC गेमिंग की नींव बन चुके हैं। आने वाले समय में AI-पावर्ड रेंडरिंग और पाथ ट्रेसिंग हर बड़े गेमिंग टाइटल का हिस्सा होंगे, जिससे गेमर्स को और भी शानदार, रियलिस्टिक और स्मूद गेमप्ले मिलेगा।