
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 17, 2025, 07:06 PM (IST)
Nothing Phone 3 भारत में 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी डिटेल्स धीरे-धीरे करके रिवील की जा रह है। लेटेस्ट टीजर वीडियो के जरिए कंपनी ने फोन के साथ आने वाले दमदार चिप की जानकारी ऑफिशियल कर दी है। नथिंग का अपकमिंग फोन Snapdragon प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। न ही कंपनी ने अभी तक फोन के डिजाइन को रिवील किया है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत
Nothing India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Nothing Phone 3 के प्रोसेसर की जानकारी दी है। कंपनी ने इस पोस्ट के साथ एक टीजर वीडियो शेयर की है। इस टीजर वीडियो में कंफर्म किया गया है कि यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!
Everything enhanced.⁰⁰
और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
With the latest Snapdragon 8s Gen 4 processor. pic.twitter.com/S0KY7zWPbT
— Nothing India (@nothingindia) June 17, 2025
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारियों को रिवील नहीं किया है। हालांकि, लीक्स के जरिए फोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ चुकी है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो Nothing Phone 3 में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन की बैटरी 5000mAh की होगी।
हाल ही में इस फोन की कीमत भी ऑनलाइन लीक हुई है। लीक की मानें, तो फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 68,000 रुपये) होगी। वहीं, 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 77,000 रुपये) होगी। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी।
यह सभी डिटेल्स लीक्स के जरिए सामने आई है। संभावना है कि कंपनी लॉन्च के वक्त फोन को अलग ही फीचर्स के साथ पेश करे। यह फोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च के वक्त फोन के सभी फीचर्स और कीमत से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल कर दी जाएगी।