13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone 3 में मिलेगा Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 1 जुलाई होगी लॉन्चिंग

Nothing Phone 3 फोन 1 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 17, 2025, 07:06 PM IST

Phone - 2025-06-17T190623.212

Nothing Phone 3 भारत में 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी डिटेल्स धीरे-धीरे करके रिवील की जा रह है। लेटेस्ट टीजर वीडियो के जरिए कंपनी ने फोन के साथ आने वाले दमदार चिप की जानकारी ऑफिशियल कर दी है। नथिंग का अपकमिंग फोन Snapdragon प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। न ही कंपनी ने अभी तक फोन के डिजाइन को रिवील किया है।

Nothing India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Nothing Phone 3 के प्रोसेसर की जानकारी दी है। कंपनी ने इस पोस्ट के साथ एक टीजर वीडियो शेयर की है। इस टीजर वीडियो में कंफर्म किया गया है कि यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा।


जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारियों को रिवील नहीं किया है। हालांकि, लीक्स के जरिए फोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ चुकी है।

Nothing Phone 3 leak specs

लीक फीचर्स की बात करें, तो Nothing Phone 3 में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन की बैटरी 5000mAh की होगी।

हाल ही में इस फोन की कीमत भी ऑनलाइन लीक हुई है। लीक की मानें, तो फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 68,000 रुपये) होगी। वहीं, 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 77,000 रुपये) होगी। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी।

TRENDING NOW

यह सभी डिटेल्स लीक्स के जरिए सामने आई है। संभावना है कि कंपनी लॉन्च के वक्त फोन को अलग ही फीचर्स के साथ पेश करे। यह फोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च के वक्त फोन के सभी फीचर्स और कीमत से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल कर दी जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language