12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone 3 जुलाई में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Nothing Phone 3 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने जा रहा है। कंपनी ने फाइनली फोन की लॉन्च टाइमलाइन रिवील कर दी है।

Published By: Manisha

Published: May 20, 2025, 08:13 PM IST

Realme gt 7 (1)

Nothing Phone 3 फोन पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में कंपनी के सीईओ ने फोन प्राइस रेंज की जानकारी दी थी। यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन होने वाला है, जो कि अपने पुराने Nothing Phone 2 मॉडल की तुलना में अपग्रेडेड फीचर्स प्रोवाइड करेगा। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियली इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन से पर्दा उठा दिया है। यहां जानें कब लॉन्च होगा नथिंग का नया फोन।

Nothing ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Nothing Phone 3 की लॉन्च टाइमलाइन रिवील कर दी है। यह फोन जुलाई 2025 में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी तक फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की गई है। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग नथिंग फोन “first true flagship smartphone” होने वाला है। इस फोन में कंपनी प्रीमियम मटीरियल, तगड़ी परफॉर्मेंस व हाई-लेवल वाले सॉफ्टवेयर देने वाल है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कंपनी फोन के डिजाइन, लॉन्च डेट व अन्य फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील कर सकती है।

Carl Pei ने कीमत को किया टीज

कुछ समय पहले Nothing के CEO Carl Pei ने Nothing Phone 3 की कीमत को टीज किया था। सीईओ के मुताबिक, Nothing Phone 3 की कीमत GBP 800 (लगभग 90,000 रुपये) होगी। यकीनन यह फोन 44,999 रुपये से ज्यादा की कीमत में भारत लाया जा सकता है। आपको बता दें, इससे पहले कंपनी Nothing Phone 2 को 44,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया थ। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह फोन भारत में 55,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

TRENDING NOW

Nothing Phone 2 Specs

Nothing Phone 2 के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का ही सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिअ 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4700mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language