Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 05, 2026, 05:46 PM (IST)
CMF Headphone Pro और CMF Watch 3 Pro की इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। फिलहाल, कंपनी ने इनकी लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। CMF कंपनी Nothing का ही सब-ब्रांड है, जो कि किफायती प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है। जल्द ही भारतीय मार्केट में कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टवॉच व हेडफोन दस्तक देने वाले हैं। इन स्मार्टवॉच व हेडफोन के कलर ऑप्शन और डिजाइन को ऑनलाइन टीज किया गया है। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro फोन 833 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें Diwali Deal
आपको बता दें, CMF कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में CMF Headphone Pro को सितंबर में लॉन्च किया था। वहीं, CMF Watch 3 Pro को जुलाई 2025 में लेकर आया जा चुका है। अब कंपनी इन दो डिवाइस को भारतीय मार्केट में लाने की तैयारी में हैं। कंपनी ने अपने ऑफिशियल Instagram हैंडल पर वीडियो शेयर करके लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल कंपनी ने वॉच और हेडफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, जल्द ही लॉन्च डेट, कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी रिवील कर दी जाएगी। और पढें: POCO India के पूर्व हेड Himanshu Tandon ने Nothing से मिलाया हाथ, CMF के बनें वाइस प्रेसिडेंट
View this post on Instagram
CMF Headphone Pro के फीचर्स की बात करें, तो यह 40mm dynamic ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इसमें आपको 3 माइक का सेटअप मिलता है, जिसमें ENC सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ ही इसमें 40 decibels तक का ANC (Active Noise Cancellation) सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह हेडफोन सिंगल चार्ज पर 100 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करता है। वहीं, ANC ऑन होने पर यह 50 घंटे तक की यूसेज देते हैं।
CMF Watch 3 Pro में कंपनी ने 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसमें 120 कस्टम वॉच फेस की सुविधा मिलती है। वॉच की बैटरी 350mAh की है। कंपनी का दावा है कि वॉच सिंगल चार्ज पर 13 दिन तक चलती है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग दी गई है।