
Nothing ने भारत में Nothing Phone 3 के अलावा अपने पहले हेडफोन Nothing Headphone (1) को लॉन्च कर दिया है। इस प्रीमियम हेडफोन को फोन्स की तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है। इसमें 40mm का डायनेमिक ड्राइवर मिलते हैं, जो जबरदस्त साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसमें PU सराउंड का सपोर्ट मिलता है। हेडफोन में 42dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है। इतना ही नहीं हेडफोन में 360 डिग्री सराउंड साउंड और एडेप्टिव बास भी मिलता है।
नथिंग के Nothing Headphone (1) में 40mm के ड्राइवर और PU डायफाग्राम लगा है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हेडफोन में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है, जो Android 5.1 और iOS 13 से ऊपर के वर्जन पर काम करता है। इसमें गूगल फास्ट पेयर और माइक्रो स्विफ्ट पेयर की सुविधा मिलती है।
यह हेडफोन इन-ईयर डिटेक्शन के साथ आता है। इसमें लो-लैग मोड और 42db तक की बाहरी साउंड को रोकने के लिए ANC दिया गया है। इसमें Transparency मोड भी है। इसके साथ हेडफोन में सॉन्ग बदलने और कॉल पिक व कट करने के लिए कंट्रोल बटन दिए गए हैं। इसमें रोलर व Paddle भी है।
नथिंग हेडफोन 1 को IP52 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। इस हेडफोन की बैटरी 1040mAh की है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में बिना ANC के 80 घंटे और ANC के साथ 35 घंटे तक चलती है।
हेडफोन की बैटरी फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसकी बैटरी 5 मिनट के चार्ज में 5 घंटे और ANC के साथ 2.4 घंटे तक चलती है। इसका वजन 329 ग्राम और डायमेंशन 173.8x78x189.2mm है।
कंपनी के मुताबिक, Nothing Headphone (1) को व्हाइट और ब्लैक कलर में उतारा गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart, Myntra के साथ-साथ Vijay Sales और Croma पर शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language