
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को अब नया जामताड़ा (Jamtara) का तमगा दिया जा रहा है। दरअसल, समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फर्जी कॉल, टेलीफोन पर फ्रॉड और जालसाजी के मामले में इजाफा हो रहा है। यहां औसतन हर एक दिन फर्जी कॉल सेंटर का पता चलता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा है कि यह नया जामताड़ा बनता जा रहा है। जामताड़ा, छत्तीसगढ़ में मौजूद हैं।
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पर jamtara नाम की वेब सीरीज भी मौजूद है। इसमें टेलीफोन पर होने वाले फ्रॉड को दिखाया गया है। साथ ही यह भी बताया है कि कैसे इसमें नाबालिग भी जुड़े हुए हैं। दोबारा नोएडा के मामले पर लौटते हैं और बताते हैं कि यह ठगी का काम करने वाले कॉल सेंसर देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
पुलिस कई बार इस कॉल सेंटर में काम करने वाले युवकों को तो गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन उनके मालिक फरार हो जाते हैं। चंद लोगों मोटी कमाई के चक्कर में देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, Fake Call Centre सेंटर से पकड़े गए मालिक युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें बहुत कम वेतन पर रखते हैं और फ्रॉड कॉल से मोटा मुनाफा कमाते हैं।
बीते पांच साल के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 250 से अधिक फर्जी कॉल सेंटर या टेलीफोन एक्सचेंज छोटे और बड़े सामने आए हैं। पुलिस कई बार इन कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक को पकड़ती है और इस मामले में मास्टरमाइंड फरार हो जाते हैं। कई बार विदेशी भी इन केंद्रो से ठगे गए हैं।
यह ठगी नौकरी दिलाने, बीमा और साइबर मदद के जैसे टॉपिक पर ठगी की जाती है। कई कॉल सेंटर ऐसे भी हैं, जिन्हें विदेशी चलाते हैं और उन्हें गिरफ्तार करना बाकी है। इसमें ज्यादातर बेरोजगार लोगों को बहलाया फुसलाया जाता है। कई लोगों को सस्ते लोन, बीमा पॉलिसी आदि के नाम पर ठगा जाता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language