comscore

Netflix हुआ ठप, यूजर्स को वीडियो देखने और वेबसाइट ओपन करने आ रही परेशानी

Netflix भारत समेत दुनियाभर में डाउन हो गया है। यूजर्स को वेबसाइट ओपन करने में परेशानी आ रही है। जबकि कई यूजर्स ऐप में लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 02, 2023, 06:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Netflix भारत समेत दुनियाभर में डाउन हो गया है।
  • यूजर्स को वेबसाइट ओपन करने में दिक्कत आ रही है।
  • कईयों के फोन्स में वीडियो प्ले नहीं हो रही हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix भारत समेत दुनियाभर में डाउन हो गया है। इससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। यूजर्स को नेटफ्लिक्स की वेबसाइट ओपन करने में परेशानी आ रही है, जबकि कईयों को मोबाइल ऐप में दिक्कत आ रही है। इतना ही नहीं कई यूजर्स के डिवाइस में वीडियो भी प्ले नहीं हो रही हैं। यह जानकारी आउटेज ट्रैक करने वाली डाउनडिटेक्टर (Downdetector) वेबसाइट से मिली है। news और पढें: इंतजार हुआ खत्म! Delhi Crime Season 3 की OTT पर हुई एंट्री, जानें कब और कहां देखें

1800 रिपोर्ट्स हुई दर्ज

Downdetector के मुताबिक, Netflix आउटेज को लेकर 1800 रिपोर्ट्स दर्ज की गई। इनमें 83 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट न ओपन होने और 502 Error दिखने की शिकायत की। वहीं, 13 प्रतिशत यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग और 4 प्रतिशत यूजर्स को ऐप में दिक्कत आई। आपको बता दें कि इससे पहले भी नेटफ्लिक्स का सर्वर कई बार डाउन हो चुका है। news और पढें: Jio के प्लान में मिलेगा Netflix सब्सक्रिप्शन, जानें कीमत

यूजर्स ने ट्विटर पर नेटफ्लिक्स से जुड़े ट्वीट किए शेयर

कंपनी के पास हैं 200 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स

नेटफ्लिक्स दुनिया के दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इस वक्त कंपनी के पास करीब 200 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स हैं।

सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत हुई कम

नेटफ्लिक्स ने पिछले महीने 30 से ज्यादा देशों में अपने मेंबरशिप प्लान की कीमत में कटौती की थी। इनमें मिस्र, यमन, जॉर्डन, लीबिया, ईरान, केन्या, क्रोएशिया, स्लोवेनिया, बुल्गारिया, निकारागुआ, इक्वाडोर, वेनेजुएला, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, थाईलैंड और फिलीपींस शामिल हैं। हालांकि, भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कंपनी ने नए साल की शुरुआत में iOS ऐप को अपडेट किया था, जिसके तहत प्लेटफॉर्म का यूजर इंटरफेस बदला गया। साथ ही, कई सारे आकर्षक वॉलपेपर जोड़े गए। इतना ही नहीं नई एनिमेशन के साथ कई फीचर्स को भी ऐड किया गया।