
दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix भारत समेत दुनियाभर में डाउन हो गया है। इससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। यूजर्स को नेटफ्लिक्स की वेबसाइट ओपन करने में परेशानी आ रही है, जबकि कईयों को मोबाइल ऐप में दिक्कत आ रही है। इतना ही नहीं कई यूजर्स के डिवाइस में वीडियो भी प्ले नहीं हो रही हैं। यह जानकारी आउटेज ट्रैक करने वाली डाउनडिटेक्टर (Downdetector) वेबसाइट से मिली है।
Downdetector के मुताबिक, Netflix आउटेज को लेकर 1800 रिपोर्ट्स दर्ज की गई। इनमें 83 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट न ओपन होने और 502 Error दिखने की शिकायत की। वहीं, 13 प्रतिशत यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग और 4 प्रतिशत यूजर्स को ऐप में दिक्कत आई। आपको बता दें कि इससे पहले भी नेटफ्लिक्स का सर्वर कई बार डाउन हो चुका है।
RIP Netflix #netflix #netflixdown pic.twitter.com/5z9C5BEy1Y
गजब प्लान! 300GB डेटा के साथ फ्री पाएं Netflixयहां भी पढ़ें— Prajjidna Daliman (@prajjidna) March 2, 2023
RIP Netflix #netflix #netflixdown pic.twitter.com/5z9C5BEy1Y
— Prajjidna Daliman (@prajjidna) March 2, 2023
🤔 Anybody getting the same error ❓#netflixdown #Netflix #netflixindia pic.twitter.com/8Rbi6ryIm4
— ArshWood (@Arsh_Wood) March 2, 2023
Is Netflix down? How to check the Netflix servers ? https://t.co/o7RBxmLoXn pic.twitter.com/c3EhpFZzEh
— The Latest Celebrity News 24/7 (@smackgirls) March 2, 2023
नेटफ्लिक्स दुनिया के दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इस वक्त कंपनी के पास करीब 200 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स हैं।
नेटफ्लिक्स ने पिछले महीने 30 से ज्यादा देशों में अपने मेंबरशिप प्लान की कीमत में कटौती की थी। इनमें मिस्र, यमन, जॉर्डन, लीबिया, ईरान, केन्या, क्रोएशिया, स्लोवेनिया, बुल्गारिया, निकारागुआ, इक्वाडोर, वेनेजुएला, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, थाईलैंड और फिलीपींस शामिल हैं। हालांकि, भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कंपनी ने नए साल की शुरुआत में iOS ऐप को अपडेट किया था, जिसके तहत प्लेटफॉर्म का यूजर इंटरफेस बदला गया। साथ ही, कई सारे आकर्षक वॉलपेपर जोड़े गए। इतना ही नहीं नई एनिमेशन के साथ कई फीचर्स को भी ऐड किया गया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language