
Motorola ने EnvisionX 4K QLED TV भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपनी Envision Series के तहत 32, 43 और 55 इंच के टीवी पेश किए थे। इन्हें 4k रेजलूशन स्क्रीन के साथ लाया गया है। अब मोटोरोला ने नए EnvisionX QLED TV भारतीय बाजार में उतार दिए हैं। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में इन टीवी से पर्दा उठाया था और सभी स्पेसिफिकेशन रिवील कर दिए थे। अब मोटोरोला ने इन स्मार्ट टीवी की कीमत अनाउंस कर दी है। साथ ही ये ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आइये, इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे रढ़ते हैं।
नए Motorola EnvisionX QLED TV को भारत में स्लीक डिजाइन के साथ लाया गया है। डिस्प्ले पर बेजल नहीं देखने को मिल रहा है। साथ ही, बॉटम में स्टाइलिश स्टैंड दिया गया है ताकि टीवी को कहीं भी रखा जा सके। नए टीवी को दो स्क्रीन साइज 55 इंच और 65 इंच में लाया गया है और दोनों ही मॉडल में एक समान फीचर्स मिल रहे हैं।
मोटोरोला के इन नए स्मार्ट टीवी में Quantum-Glow टेक्नोलॉजी का यूज किया है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी पिक्चर क्वालिटी में सुधार करती है। साथ ही Dolby Vision सपोर्ट के साथ आती है। यूजर्स के पास अपनी प्राथमिकता के अनुसार, छह पिक्चर मोड में से किसी को सिलेक्ट करने ऑप्शन होगा। इन टीवी में MediaTek क्वाड कोर प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा, मॉडल्स ग्राफिक्स यूनिट और 2GB RAM के साथ आते हैं।
कंपनी ने अपने इन स्मार्ट टीवी में 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं। स्मार्ट टीवी Google TV OS पर रन करते हैं। इनमें Google Voice Assitance का सपोर्ट भी मिलता है।
इसके अलावा, इन पर कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, ईथरनेट और RF पोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी Wi-Fi 802.11 ac (at 2.4GHz/5GHz) और Bluetooth जैसे फीचर्स से लैस हैं।
Motorola EnvisionX QLED TVs भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, बेस वेरिएंट 35,999 रुपये का मिल रहा है। दोनों टीवी को Flipkart से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language