Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 25, 2025, 05:49 PM (IST)
Microsoft ने इस साल मई में Microsoft Surface Pro PC को अमेरिका में लॉन्च किया था। अब टेक कंपनी ने अपने एडवांस पीसी को भारतीय बाजार में पेश किया है। इसका इस्तेमाल टैबलेट और लैपटॉप के तौर पर किया जा सकता है। इसकी प्रीबुकिंग अगले महीने से शुरू होगी। फीचर्स की बात करें, तो पीसी में क्वालकॉम का Snapdragon X Plus प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Copilot+ मिलता है। साथ ही, Recall और Click to Do जैसे AI फीचर्स भी मिलते हैं। आइए जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट के नए पीसी के स्पेसिफिकेशन और कीमत… और पढें: क्या है Microsoft की माइक्रोफ्लुइडिक कूलिंग टेक्नोलॉजी? जो चिप्स को ठंडा रखने में करेंगी मदद
Microsoft Surface Pro कंपनी का पतला और हल्का पीसी है, जो Copilot+ के साथ आता है। इस पीसी की थिकनेस 7.8mm और वजन 686 ग्राम है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon X Plus प्रोसेसर और 45 ट्रिलियन ऑपरेशन पर सेकेंड सपोर्ट करने वाला NPU मिलता है। इसके साथ Recall और Click to Do जैसे एडवांस AI फीचर्स दिए गए हैं। और पढें: 3 नवंबर से LinkedIn में होगा बड़ा बदलाव, Microsoft कर सकेगा AI के लिए डेटा का इस्तेमाल, यूजर्स पर क्या पडे़गा असर
बेहतर व्यू के लिए पीसी में 12 इंच का PixelSense LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2196 x 1464 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 16 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। और पढें: Microsoft इस दिन से कर रहा है Windows 10 का सपोर्ट खत्म, क्या आपका कंप्यूटर हो जाएगा बेकार?
कंपनी के मुताबिक, 12 इंच वाले सरफेस प्रो पीसी को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को सरफेस प्रो कीबोर्ड (Surface Pro Keyboard) मिलेगा। यह फुल साइज का बैकलिट कीबोर्ड है। इसको Matte फिनिश दी गई है। इसमें अपग्रेडेड टचपैड मिलता है, जो एडेप्टिव टच मोड से लैस है।
इस लैपटॉप कम टैबलेट में 16GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 1080p वीडियो क्वालिटी वाला कैमरा दिया गा है। शानदार साउंड के लिए पीसी में 2 वॉट के स्टीरियो वाले स्पीकर मिलते हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए पीसी में 2 यूएसबी टाईप-सी, कीबोर्ड कनेक्टर, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 मिलता है।
Microsoft Surface Pro Copilot+ PC की कीमत 90,999 रुपये रखी है। इस दाम में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल 99,999 रुपये में अवेलेबल है। इस डिवाइस की सेल 6 अक्टूबर से लाइव होगी।