comscore

Microsoft ने लॉन्च किए दो नए Copilot+ लैपटॉप्स, जानें कीमत और फीचर्स

Microsoft Surface Pro 12-inch और Surface Laptop 13-inch लैपटॉप्स को कई धमाकेदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 07, 2025, 01:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft ने दो नए Copilot+ लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। इसमें Microsoft Surface Pro और Surface लैपटॉप शामिल है। Microsoft Surface लैपटॉप को ब्रांड का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप बताया जा रहा है। वहीं, सरफेस प्रो एक 2-इन-1 डिवाइस है, जिसमें एडजस्टेबल किकस्टैंड और डिटैचेबल कीबोर्ड दिया गया है। आइये, दोनों लैपटॉप्स की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Microsoft Surface Pro PC AI फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Microsoft Surface Pro 12-inch and Surface Laptop 13-inch Price

दोनों लैपटॉप्स को Ocean, Violet और Platinum कलर ऑप्शन में लाया गया है। इनके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। 20 मई, 2025 से लैपटॉप्स चुनिंदा मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। प्रो को 12 इंच और Surface को 13 इंच साइज में लाया गया है। Surface Pro की कीतम USD 799 (लगभग 67,710 रुपये) और Surface Laptop को USD 899 (लगभग 76,185 रुपये) है। news और पढें: Microsoft Surface Laptop 5G AI फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेक्स

Microsoft Surface Pro 2025 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो दोनों लैपटॉप्स को Snapdragon X Plus CPU के साथ लाया गया है। इनमें 16GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। लैपटॉप्स Windows 11 Home के साथ आते हैं। news और पढें: Microsoft Surface और Surface Pro लैपटॉप हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Microsoft Surface Pro 2025 को 13 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1920 x 1080, 3:2 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें Snapdragon X Plus प्रोसेसर, 1080p सरफेस स्टूडियो कैमरा मिल रहा है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2x USB-C, 1x USB-A 3.1 और 3.5mm का ऑडिया जैक मिलता है। इसका वजन 1.22 किलोग्राम है।

Microsoft Surface 2025 के स्पेसिफिकेशन

Microsoft Surface में 12 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप् में भी प्रो की तरह Snapdragon X Plus प्रोसेसर और 1080p कैमरा दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 16 घंटे तक चलेगा। यह 2W स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। इस लैपटॉप का वजन 868 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Wi-Fi7, Bluetooth 5,4 के साथ LE Audio के साथ मिलता है।