Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 19, 2023, 12:51 PM (IST)
टेक जाइंट Microsoft इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने के लिए नई इंटेलिजेंस चिप तैयार कर रही है, जिसका कोड ‘Athena’ है। यह अपकमिंग चिप ChatGPT जैसे चैटबॉट में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी को पावर प्रदान करेगी। बता दें कि कंपनी ओपनएआई के साथ मिलकर 2019 से चिप पर काम कर रही है और इसकी टेस्टिंग कर्मचारियों के छोटे ग्रुप के द्वारा की गई है। यह जानकारी राउटर की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चिप का इस्तेमाल लार्ज-लैंग्वेज मॉडल को ट्रेन करने के लिए किया जाएगा। जैसा कि चैटजीपीटी में डेटा को प्रोसेस करने, पैटर्न की पहचान करने और ह्यूमन चैट की नकल करने के लिए उपयोग किया जाता है। कंपनी को उम्मीद है कि चिप आने वाले समय में अमेजन और गूगल को कड़ी टक्कर देने के साथ बेहतर परफॉर्म करेगी। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक चिप की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चिप को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले विंडोज मेकर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित Bing AI सर्च इंजन को रिलीज किया था। और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर
कंपनी ने हाल ही में अपने की-बोर्ड ऐप SwiftKey में जीपीटी टेक्नोलॉजी पर आधारित Bing सर्च इंजन को ऐड किया था। इस टूल के आने अब यूजर सीधा की-बोर्ड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, यूजर्स को ऐप में टेक्स्ट एडिट करने से लेकर मैसेज सजेशन तक मिलेगा। इसका इस्तेमाल एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स दोनों ही कर सकते हैं।
याद दिला दें कि कंपनी ने स्विफ्ट की की-बोर्ड ऐप में सर्च इंजन को जोड़ने से पहले सर्च इंजन ऐज में खास टूल जोड़ा था, जिसकी मदद से यूजर टेक्स्ट को पिक्चर में बदल सकते हैं। इस फीचर में DALL-E सिस्टम का उपयोग किया गया है।