
Microsoft Outage: दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप हुए। इस कारण Windows पर काम कर रहे लोगों को परेशानियों का सामने करना पड़ा। Windows पर काम कर रहे लोगों को उनके सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) दिखाई दी। इस आउटटेज के चलते कई बड़ी सर्विसेस बंद पड़ गईं। इससे बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक, कई सर्विसेस बाधित हुईं। हालांकि, अब आउटेज ठीक हो गया है। कई रिपोर्ट्स में इसका मुख्य कारण क्राउड स्क्राइक अपडेट बताया जा रहा है।
Microsoft Windows के ठप होने पर लोगों को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर मिला। कई लोगों ने एक्स (ट्विटर) पर इसकी शिकायतें की। साथ ही, कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। इससे माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे लैपटॉप और कम्प्यूटर पर कई सर्विसेस प्रभावित हुए हैं। इस आउटेज के कारण माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप और सेवाएं प्रभावित हुईं, जिसके कारण दुनिया भर में एयरलाइंस, मीडिया कंपनियों, बैंकों और दूरसंचार कंपनियों को समस्या का सामना करना पड़ा।
कई रिपोर्ट में इस आउटेज का कारण CrowdStrike अपडेट को बताया जा रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा शेयर की गई डिटेल के अनुसार, यह आउटेज Azure बैकएंड वर्कलोड के हिस्से में कॉन्फिगरेशन बदलाव के कारण हुआ। इसकी वजह से स्टोरेज और कंप्यूट संसाधनों के बीच रुकावट आई। इसके बाद कनेक्टिविटी में दिक्तत आई। इसने इन कनेक्शनों पर निर्भर डाउनस्ट्रीम Microsoft 365 सेवाओं को प्रभावित किया। माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेस स्टेटस पोर्टल ने कन्फर्म किया है कि ज्यादातर सर्विसेस को रिस्टोर कर लिया गया है।
Multiple services are continuing to see improvements in availability as our mitigation actions progress. More details can be found within the admin center under MO821132 and on https://t.co/uSHwRmYdzx
— Microsoft 365 Status (@MSFT365Status) July 19, 2024
आउटेज के कारण यूजर्स ने कई रिपोर्ट के ठप होने की शिकायत की है। इस लिस्ट में OneDrive and OneNote, Outlook, Xbox App, PowerBT और Microsoft Fabric, Micorsoft Teams, Microsoft 365 Admin Center आदि शामिल है।
इस आउटेज के कारण बैंक और एयरलाइन्स को भी दिक्कत आई है। कई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग भी कराई गई है। Indigo, Akasa Air, Air India Express और SpiceJet को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Customer Advisory
Our digital systems have been impacted temporarily due to the current Microsoft outage resulting in delays. We regret the inconvenience caused and request our guests to plan their travel accordingly.#AirIndia
— Air India (@airindia) July 19, 2024
TRENDING NOW
Author Name | Mona Dixit
Select Language