Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 28, 2025, 12:39 PM (IST)
Meta ने Facebook के लिए नया फेसबुक Friends Tab पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह 2025 के लिए बनाई गई कंपनी की कई योजनाओं में से पहला है, जो फेसबुक पर “पहली बार” बनाए गए एक्सपीरियंस को वापस लेकर आएगा। इस नए टैब की मदद से यूजर्स आसानी से कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वे एक नया Facebook Friends टैब पेश कर रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपने दोस्तों के साथ जुड़ पाएंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
Facebook के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, फेसबुक के लॉन्च होने के बाद से ही दोस्तों से जुड़ना यूजर्स के लिए एक बड़ा हिस्सा रहा है। पिछले कुछ सालों में, फेसबुक बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए डेवलप हुआ है। साथ ही, ग्रुप, वीडियो, मार्केटप्लेस और अन्य जगहों पर बेहतरीन एक्सपीरियंस दे रहा है, लेकिन धीरे-धीरे दोस्तों का जादू खत्म हो गया है। कंपनी पूरे साल कई “OG” फेसबुक एक्सपीरियंस जोड़ेंगी, जिसकी शुरुआत नए सिरे से बनाए गए फ्रेंड्स टैब से होगी। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
इससे लोगों के लिए Facebook पर अपने दोस्तों का कंटेंट ढूंढना आसान होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 27 मार्च, 2025 से संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में, नया मित्र टैब आपके Facebook दोस्तों के कंटेंट से बना एक्सपीरियंस देगा। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
पहले यह Friend Request और यूजर के जानने वालों को देखने की जगह थी, लेकिन लेकिन अब मित्र टैब आपके दोस्तों की स्टोरीज, रील, पोस्ट, जन्मदिन और रिक्वेस्ट को दिखाएगा।
Friends tab आरम्भ में आपके होम फीड पर नेविगेशन बार के जरिए से उपलब्ध होता है। इसे ऐप के बुकमार्क सेक्शन में हमेशा एक्सेस किया जा सकता है।
आप Friends टैब को पिन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको Home Feed होगा।
इसके बाद Setting and Privacy में जाना होगा। इसके बाद Settings में जाना होगा। फिर Tab बार में जाना है।
फिर आपको कस्टमाइज बार सिलेक्ट करना होगा। फिर आपको Friends पर क्लिक करना होगा।