
Meta कंपनी जल्द ही अपनी पहली स्मार्टवॉच लेकर आने वाली है। जी हां, यह उसी स्मार्टवॉच प्रोजेक्ट की रिलॉन्चिंग है, जिसे कंपनी ने पिछले साल रोक दिया था। अब कहा जा रहा है कि कंपनी ने एक बार फिर से इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। टिप्सटर ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी सार्वजनिक की है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टवॉच का डिजाइन वहीं पुराने वर्जन के समान होगा, जिस पर कंपनी पिछले साल काम कर रही थी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
Kuba Wojciechowski नामक ट्विटर यूजर ने जानकारी दी है कि Meta कंपनी ने अपने स्मार्टवॉच प्रोजेक्ट को रि-लॉन्च कर दिया है। यूजर ने अपने ट्वीट में कुछ रेंडर्स भी शेयर किए हैं, जिसमें कथित रूप से इस वॉच का लुक भी देखा जा सकता है। फिलहाल यह वॉच डेवलपमेंट के बहुत ही शुरुआती लेवल पर है, हो सकता है लॉन्चिंग के वक्त इसका डिजाइन बिल्कुल ही अलग हो।
Leak: A new version of the @Meta smartwatch is in development, new details and photos below👇 pic.twitter.com/mlEgEQvWp5
— Kuba Wojciechowski 🩷 (@Za_Raczke) January 31, 2023
टिप्सटर ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि मेटा की यह स्मार्टवॉच कब-तक लॉन्च होगी। PhoneArena की रिपोर्ट की मानें, तो मेटा स्मार्टवॉच में पिछले वर्जन के समान ही डिजाइन दिया जा सकता है, जिसे पिछले साल कैंसिल कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि इस वॉच में कंपनी 2 कैमरा सेंसर्स देगी। इसके अलावा, यह वॉच Qualcomm से लैस होगी।
आपको बता दें, मेटा कंपनी ने कथित रूप से अक्टूबर साल 2021 में अपनी पहली स्मार्टवॉच लाने पर काम शुरू कर दिया था। हालांकि, नवंबर 2022 में कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को कैंसिल कर दिया था। उस वक्त कंपनी अपने मेटावर्स प्रोजेक्ट पर फोकस कर रही थी।
दिग्गज टेक जाइंट Meta ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर नए अकाउंट सेंटर को रोलआउट करने का ऐलान किया है। इस कंट्रोल सेंटर के आने से यूजर एक ही जगह पर Facebook, Instagram और Messenger को कंट्रोल कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इस सेंट्रलाइज कंट्रोल सेंटर से यूजर को अलग-अलग ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह सुविधा उनके बहुत काम आएगी। मेटा ने कहा कि सेंट्रालाइज अकाउंट सेंटर फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। कुछ यूजर्स को नया फीचर मिलने लगा है। आने वाले महीनों में सभी यूजर के लिए लेटेस्ट फीचर का सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language