comscore

Meta ने Facebook और Instagram से हटाया 32 मिलियन से ज्यादा कंटेंट, जानें वजह

Meta ने जनवरी में भारत में इंस्टाग्राम और फेसबुक से 32 मिलियन से भी ज्यादा बिरा कंटेंट हटाया है। कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में इसकी जनकारी दी है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 02, 2023, 12:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Meta ने फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों प्लेटफॉर्म से बुरा कंटेंट हटाया है।
  • कंपनी को दोनों प्लेटफॉर्म के लिए कई शिकायतें मिली थीं।
  • मेटो ने अपनी मंथली रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta ने जनवरी, 2023 में अपने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से भारत में 24.9 मिलियन (लगभग दो करोड़ 49 लाख) कंटेंट हटाया है। वहीं, शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से 7.5 मिलियन (लगभग 75 लाख) कंटेंट हटाया गया है। कंपनी ने फेसबुक से 13 पॉलिसी के तहत और इंस्टाग्राम से 12 पॉलिसी के तहत इस कंटेंट को हटाया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Meta को मिलीं कुल इतनी रिपोर्ट

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी, 2023 के बीच Facebook को भारतीय शिकायत तंत्र (Indian grievance mechanism) के जरिए कुल 700 रिपोर्ट मिली हैं। कंपनी ने 338 मामलों को सुलझाने के लिए यूजर्स को टूल दिए हैं। news और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात

IT Rule, 2021 (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स) के अनुपालन में Meta ने अपनी मासिक रिपोर्ट सबमिट करते हुए कहा कि इनमें विशिष्ट उल्लंघनों के लिए कंटेंट की रिपोर्ट करने के लिए पूर्व-स्थापित चैनल शामिल हैं। news और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका

इसके साथ ही मेटा ने यह भी कहा कि अन्य 362 रिपोर्टों में से जहां स्पेशल रिव्यू की जरूरत थी, कंपनी ने अपनी नीतियों के अनुसार कंटेंट का रिव्यू किया और कुल 172 रिपोर्ट पर कार्रवाई की। बची हुईं 190 रिपोर्टों का भी रिव्यू किया गया, लेकिन शायद कार्रवाई नहीं की गई।

Instagram के लिए आईं कितनी शिकायतें?

Instagram की बात करें तो कंपनी को भारतीय शिकायत तंत्र के जरिये कुल 19,212 रिपोर्ट मिली थीं। इनमें से 1,901 मामलों में यूजर्स को हल करने के लिए टूल दिया गया। बाकी 17,311 रिपोर्टों में रिव्यू करने के बाद कुल 5,254 रिपोर्टों पर कार्रवाई की गई।

Instagram पर बाकी 12,057 रिपोर्ट का रिव्यू तो किया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट (monthly compliance reports) रिपोर्ट देनी होती है। उसमें वह हटाए गए कंटेंट की जानकारी देते हैं।

Facebook और Instagram के अलावा, इस नियम के तहत WhatsApp ने भी जनवरी 2023 में 29 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये अकाउंट्स 1 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच बैन किए गए हैं।