Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 23, 2025, 07:06 PM (IST)
Facebook Dating
और पढें: ChatGPT में जल्द आएंगे Ads, क्या AI के जवाब भी होंगे प्रभावित?
Meta अब Facebook Dating को और ज्यादा स्मार्ट और पर्सनल बनाने के लिए AI का सहारा ले रहा है। कंपनी का कहना है कि लोग अब लगातार लेफ्ट-राइट स्वाइप करने से थक चुके हैं, जिसे “स्वाइप फटीग” कहा जाता है। ऐसे में मेटा ने फेसबुक डेटिंग में दो नए फीचर जोड़े हैं AI चैटबॉट असिस्टेंट और Meet Cute, इन दोनों टूल्स का मकसद है कि यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड मैच मिलें और उनका ऑनलाइन डेटिंग एक्सपीरियंस मजेदार बने। और पढें: Google Gemini में आया Personal Intelligence फीचर, अब AI देगा पूरी तरह पर्सनल और सटीक जवाब
पहला फीचर है Facebook AI Dating Assistant, जो फेसबुक डेटिंग में चैटबॉट की तरह काम करेगा। यह यूजर्स से उनकी पसंद-नापसंद और जरूरत पूछकर उसके आधार पर मैच ढूंढने में मदद करेगा। अब केवल फिल्टर्स पर निर्भर रहने की जगह, यूजर सीधे चैटबॉट से कह सकते हैं जैसे, “Find me a Brooklyn girl in tech”, इस तरह AI सामान्य फिल्टर्स से आगे जाकर पर्सनलाइज्ड प्रोफाइल्स सुझाएगा। यही नहीं यह चैटबॉट यूजर्स को उनकी प्रोफाइल बेहतर बनाने के टिप्स देगा और पहली डेट के लिए आइडियाज भी सुझाएगा। इसे फेसबुक डेटिंग के “Matches” टैब से इस्तेमाल किया जा सकेगा। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
दूसरा फीचर है Meet Cute, जो हर हफ्ते यूजर्स को एक सरप्राइज मैच देगा। इस फीचर का मकसद है कि लोग रोज-रोज प्रोफाइल स्क्रॉल और स्वाइप करने से बचें और उन्हें सीधे एक पर्सनलाइज्ड ऑप्शन मिले। मेटा का कहना है कि यह फीचर उन लोगों के लिए खास होगा, जो नए और आसान तरीके से अपने डेटिंग ऑप्शंस बढ़ाना चाहते हैं। अगर कोई यूजर इस फीचर को पसंद नहीं करता, तो वह कभी भी इसे बंद कर सकता है। साथ ही कंपनी आगे चलकर weekdays में एक से ज्यादा मैच देने के ऑप्शन पर भी काम कर रही है।
अभी के लिए ये दोनों फीचर सिर्फ अमेरिका और कनाडा में शुरू किए जा रहे हैं। आने वाले समय में इन्हें दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। इनका इस्तेमाल आसान है “Matches” टैब पर जाकर यूजर पर्सनलाइज्ड प्रॉम्प्ट टाइप कर सकते हैं और चैटबॉट तुरंत उनकी पसंद के हिसाब से मैच सजेस्ट करेगा। वहीं Meet Cute बैकग्राउंड में काम करेगा और हफ्ते में एक बार सरप्राइज मैच पेश करेगा। साफ है कि मेटा का यह कदम डेटिंग ऐप्स की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि इसमें स्वाइपिंग का झंझट कम होगा और यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड और मजेदार एक्सपीरियंस मिलेगा।