अब फेसबुक डेटिंग में AI करेगा आपके लिए मैच ढूंढनास, स्वाइपिंग का झझट होगा खत्म

क्या आप फेसबुक डेटिंग में बार-बार स्वाइप करने से थक चुके हैं? अब Meta ने AI की मदद से इसे आसान और मजेदार बनाने का रास्ता ढूंढ लिया है। फेसबुक डेटिंग में नए AI चैटबॉट और Meet Cute फीचर से आपको पर्सनलाइज्ड मैच मिलेंगे और ऑनलाइन डेटिंग का एक्सपीरियंस और बेहतर होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 23, 2025, 07:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Meta Ray-Ban Display और Oakley Meta Vanguard स्मार्ट ग्लास लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Meta अब Facebook Dating को और ज्यादा स्मार्ट और पर्सनल बनाने के लिए AI का सहारा ले रहा हैकंपनी का कहना है कि लोग अब लगातार लेफ्ट-राइट स्वाइप करने से थक चुके हैं, जिसेस्वाइप फटीगकहा जाता हैऐसे में मेटा ने फेसबुक डेटिंग में दो नए फीचर जोड़े हैं AI चैटबॉट असिस्टेंट और Meet Cute, इन दोनों टूल्स का मकसद है कि यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड मैच मिलें और उनका ऑनलाइन डेटिंग एक्सपीरियंस मजेदार बने news और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2: बड़ी बैटरी और एचडी कैमरे के साथ आया स्मार्ट ग्लास, जानिए कीमत

AI Dating Assistant क्या है और कैसे करेगा मदद?

पहला फीचर है Facebook AI Dating Assistant, जो फेसबुक डेटिंग में चैटबॉट की तरह काम करेगायह यूजर्स से उनकी पसंद-नापसंद और जरूरत पूछकर उसके आधार पर मैच ढूंढने में मदद करेगाअब केवल फिल्टर्स पर निर्भर रहने की जगह, यूजर सीधे चैटबॉट से कह सकते हैं जैसे, “Find me a Brooklyn girl in tech”, इस तरह AI सामान्य फिल्टर्स से आगे जाकर पर्सनलाइज्ड प्रोफाइल्स सुझाएगायही नहीं यह चैटबॉट यूजर्स को उनकी प्रोफाइल बेहतर बनाने के टिप्स देगा और पहली डेट के लिए आइडियाज भी सुझाएगाइसे फेसबुक डेटिंग केMatches” टैब से इस्तेमाल किया जा सकेगा news और पढें: Meta Ray-Ban Display Leak: ऐसा क्या होगा खास, क्या फोन की जरूरत होगी खत्म?

Meet Cute फीचर कैसे हटाएगा स्वाइप करने की झझट?

दूसरा फीचर है Meet Cute, जो हर हफ्ते यूजर्स को एक सरप्राइज मैच देगाइस फीचर का मकसद है कि लोग रोज-रोज प्रोफाइल स्क्रॉल और स्वाइप करने से बचें और उन्हें सीधे एक पर्सनलाइज्ड ऑप्शन मिलेमेटा का कहना है कि यह फीचर उन लोगों के लिए खास होगा, जो नए और आसान तरीके से अपने डेटिंग ऑप्शंस बढ़ाना चाहते हैंअगर कोई यूजर इस फीचर को पसंद नहीं करता, तो वह कभी भी इसे बंद कर सकता हैसाथ ही कंपनी आगे चलकर weekdays में एक से ज्यादा मैच देने के ऑप्शन पर भी काम कर रही है

यह फीचर कहां और कैसे होगा उपलब्ध?

अभी के लिए ये दोनों फीचर सिर्फ अमेरिका और कनाडा में शुरू किए जा रहे हैंआने वाले समय में इन्हें दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगाइनका इस्तेमाल आसान है “Matches” टैब पर जाकर यूजर पर्सनलाइज्ड प्रॉम्प्ट टाइप कर सकते हैं और चैटबॉट तुरंत उनकी पसंद के हिसाब से मैच सजेस्ट करेगावहीं Meet Cute बैकग्राउंड में काम करेगा और हफ्ते में एक बार सरप्राइज मैच पेश करेगासाफ है कि मेटा का यह कदम डेटिंग ऐप्स की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि इसमें स्वाइपिंग का झंझट कम होगा और यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड और मजेदार एक्सपीरियंस मिलेगा