
Meta ने अपने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram से 26 मिलियन यानी 2.6 करोड़ से ज्यादा बुरा कंटेंट हटा दिया है। कंपनी ने 13 पॉलिसी के तहत फेसबुक से 19.8 मिलियन बुरा कंटेंट और 12 पॉलिसी के तहत इंस्टाग्राम से 6.2 मिलियन बुरा कंटेंट हटाया है। Meta ने दिसंबर, 2023 में दोनों प्लेटफॉर्म से 26 मिलियन से ज्यादा कंटेंट हटा दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। नए IT Rule आने के बाद से हर महीने पेश की जाने वाली अनुपालन रिपोर्ट में प्लेटफॉर्म से हटाए गए खराब कंटेंट की जानकारी दी जाती है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
दिसंबर, 2023 में मेटा ने भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम से 26 मिलियन बुरा कंटेंट हटा दिया है। यह पिछले महीने की तुलना में काफी ज्यादा है। नवंबर, 2023 में फेसबुक ने भारत में 10.5 मिलियन कंटेंट हटाया था और इंस्टाग्राम ने 2.5 मिलियन कंटेंट हटाया था।
1-31 दिसंबर के बीच फेसबुक को भारतीय शिकायत तंत्र के जरिए कुल 44,332 रिपोर्टें मिली थीं। यह यूजर्स के लिए उनके लोकल कानूनों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट की रिपोर्ट करने की एक प्रोसेस है। रिपोर्टें बेकार स्पीच, फर्जी समाचार और उत्पीड़न जैसे विभिन्न मुद्दों से संबंधित थीं। फेसबुक ने कहा कि उसने 33,072 मामलों में यूजर्स को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल दिया, जो कुल रिपोर्ट किए गए मामलों का लगभग 74.5% है।
मेटा की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य 11,260 रिपोर्टों का खास रिव्यू किया गया। उसके बाद कंपनी की नीतियों के अनुसार कुल 6,578 रिपोर्टों पर कार्रवाई की गई। बची हुईं 4,682 रिपोर्टों का रिव्यू तो किया गया, लेकिन उन परकार्रवाई नहीं हुई।
वहीं, Instagram की बात करें तो इसके लिए कंपनी को 19,750 रिपोर्टें मिलीं थी। इनमें से 9,555 मामलों में यूजर्स को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल दिया गया। अन्य 10,195 रिपोर्टों का खास रिव्यू किया गया। कुल 6,028 रिपोर्टों पर कार्रवाई की। बची 4,167 रिपोर्टों का रिव्यू की गई, लेकिन हो सकता है कि उन पर कार्रवाई न की गई हो। नए आईटी नियम 2021 के तहत 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मंथली अनुपालन रिपोर्ट पब्लिश करनी होगी।
नवंबर, 2023 में मेटा ने फेसबुक के लिए 13 पॉलिसी में 18.3 मिलियन से अधिक कंटेंट और इंस्टाग्राम के लिए 12 नीतियों में 4.7 मिलियन से अधिक कंटेंट हटा दी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language