06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Mercedes Benz की गाड़ियों में मिलेगा ChatGPT का सपोर्ट, कंपनी ने किया कंफर्म

ChatGPT चैटबॉट अब तक केवल मोबाइल एप्लिकेशन में देखने को मिलता था, लेकिन अब यह जल्द Mercedes की गाड़ियों में मिलने वाला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 17, 2023, 11:30 AM IST

main

Story Highlights

  • Mercedes ने अपनी गाड़ियों में ChatGPT देने का ऐलान किया है।
  • इस चैटबॉट के आने से ड्राइवर ट्रैफिक से जुड़ी डिटेल जान सकेंगे।
  • कंपनी ने हाल ही में वॉइस कमांड फीचर्स को रोलआउट किया था।

ChatGPT अपनी खूबियों की वजह से दुनिया में काफी पॉपुलर है। यही वजह है कि ज्यादातर मोबाइल एप्लिकेशन इस चैटबॉट का सपोर्ट अपने ऐप में दे रहे हैं। अब वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेन्ज (Mercedes Benz) ने भी अपनी गाड़ियों में चैटजीपीटी देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि यह पहली कंपनी है, जिसकी गाड़ियों में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करने वाले इस चैटबॉट का सपोर्ट मिलने वाला है।

9 लाख गाड़ियों पर होगी टेस्टिंग

Mercedes का कहना है कि हम अमेरिका में टेस्ट प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं, जिसके तहत MBUX सिस्टम पर काम करने वाली करीब 9 लाख गाड़ियों में ChatGPT का सपोर्ट दिया जाएगा। ड्राइवर इस चैटबॉट को कंपनी के ऐप या फिर वॉइस कमांड के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

कंपनी ने आगे बताया कि चैटजीपीटी का सपोर्ट देने के लिए हमने OpenAI के साथ हाथ मिलाया है। इसकी टेस्टिंग तीन महीने तक की जाएगी और इस दौरान हम यह देखेंगे कि ड्राइवर इस नई तकनीक का इस्तेमाल कैसे करते हैं।

इसमें ड्राइवर्स को ट्रैफिक से लेकर डिनर रेसिपी तक की जानकारी मिलेगी। माना जा रहा है कि मर्सिडीज का यह कदम गेम चेंजर साबित हो सकता है और इससे मार्केट में कॉम्टिशन बहुत बढ़ जाएगा।

आपको याद दिला दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए वॉइस कमांड फीचर को रोलआउट किया था, जो उनके बहुत काम आ रहे हैं।

इस कंपनी की गाड़ियों में जल्द मिलेगा ChatGPT

मर्सिडीज बेन्ज के अलावा जनरल मोटर्स भी अपनी गाड़ियों में चैटजीपीटी चैटबॉट देने का विचार कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर चैटजीपीटी का सपोर्ट देने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों जनरल मोटर्स इसको लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है।

चैटजीपीटी की डिटेल

ओपनएआई ने पिछले महीने आईफोन यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप को रिलीज किया था। यूजर इस ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। फिलहाल यह ऐप अमेरिका में उपलब्ध है। इस ऐप को जल्द ही अन्य देशों में रिलीज किया जाएगा। ओपन एआई ने ऐप लॉन्च करने से पहले अपन प्लेटफॉर्म को सिक्योर बनाने के लिए incognito mode को रिलीज किया था।

TRENDING NOW

आपको याद दिला दें कि चैटजीपीटी को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। यह प्लेटफॉर्म दुनियाभर के लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हुआ और इसने इस साल जनवरी में 100 मिलियन यूजरबेस का आंकड़ा पार किया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language