comscore
25 Nov, 2023 | Saturday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

अब स्मार्टफोन में मिलेगा जनरेटिव AI, यूजर्स का डेटा होगा फुल सिक्योर

MediaTek अपने प्रोसेसर में Meta के Llama 2 लार्ज लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करने वाली है। इससे फायदा यह होगा यूजर्स को फोन में जनरेटिव AI मिलेगा। इससे यूजर्स का डेटा भी सुरक्षित रहेगा।

Edited By: Ajay Verma

Published: Aug 24, 2023, 04:34 PM IST

SMARTPHONE (1)
SMARTPHONE (1)

Story Highlights

  • MediaTek की आने वाली चिप में Llama 2 मॉडल का इस्तेमाल होगा।
  • इससे यूजर्स स्मार्टफोन में जनरेटिव एआई का इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

MediaTek अपने चिपसेट को अन्य कंपनियों की चिप से बेहतर बनाने के लिए Meta के Llama 2 लार्ज लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने मेटा से हाथ मिलाया है। इससे फायदा यह होगा कि स्मार्टफोन में काम करने वाली एआई ऐप्लिकेशन बेहतर तरीके से काम करेंगी। इससे एआई ऐप की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहेगा। इसके आने से प्राइवेसी भी बनी रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Llama 2 मॉडल को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। यह मॉडल AI टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इसको Azure AI सर्विस से एक्सेस किया जा सकता है।

क्या होगा फायदा

मीडियाटेक की चिपसेट में मेटा के मॉडल के आने से यूजर्स स्मार्टफोन में जनरेटिव एआई का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे क्लाउड पर निर्भरता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसके अलावा, यूजर निजी डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और डेटा लीक होने की संभावना भी न के बराबर हो जाएगी।

इस चिप में होगा Llama 2 मॉडल का इस्तेमाल

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में माना जा सकता है कि इसमें मेटा के Llama 2 लैंग्वेज मॉडल का उपयोग किया जाएगा। इससे चिप सपोर्टेड फोन के साथ-साथ ऐप्स की परफॉर्मेंस में सुधार आएगा। यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक डिमेंसिटी 9300 की लॉन्चिंग के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है।

ऐसे होंगे चिपसेट के फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीडियाटेक डिमेंसिटी 9300 में ARM Cortex X4 और A720 CPU सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, प्रोसेसर को G720 GPU का भी साथ मिलेगा।

Qualcomm भी लेकर आएगा AI चिप

मीडियाटेक की तरह क्वालकॉम भी Llama 2 लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करने वाली चिप लाने की तैयारी में लगा है। कंपनी ने इसके लिए Meta के साथ साझेदारी की है, लेकिन अभी तक चिपसेट की लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language