comscore

Apple MacBook Air (2025) भारत में 16GB RAM और M4 चिप के साथ लॉन्च, जानें कीमत

MacBook Air 2025 भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे 13 इंच और 15 इंच के दो स्क्रीन साइज के साथ पेश किया है। यहां जानें इसकी कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 05, 2025, 08:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple MacBook Air (2025) भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल लैपटॉप मॉडल है, जो कि M4 चिप के साथ आया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को 13 इंच और 15 इंच Liquid Retina डिस्प्ले के साथ पेश किया है। साथ ही इसमें आपको 16GB RAM व 2TB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। लेटेस्ट MacBook में Apple Intelligence (AI) वाले धांसू फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही FaceTime के लिए 1080p कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Apple  MacBook Air (2025) Price in India, Availability

कंपनी ने MacBook Air (2025) को 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। यह दाम लैपटॉप के 16GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, 15 इंच स्क्रीन वाले MacBook Air (2025) के 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। वहीं, सेल 12 मार्च से भारत में शुरू होगी। इसमें आपको Midnight, Silver, Sky Blue और Starlight कलर ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: Apple MacBook Pro M6: पहली बार आ सकती है टच OLED स्क्रीन, Face ID से होगा लैस, जानें कब होगा लॉन्च

Apple MacBook Air (2025) Specifications, Features

-13 इंच और 15 इंच डिस्प्ले

-M4 चिप

-16GB RAM

-2TB तक की स्टोरेज

-1080p का कैमरा

फीचर्स की बात करें, तो MacBook Air (2025) में 13 इंच और 15 इंच के दो Super Retina स्क्रीन साइज मिलते हैं। इनमें आपको 500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, यह लैपटॉप M4 चिप से लैस है। MacBook Air (2025) में आपको 16GB RAM व 2TB तक की स्टोरेज मिलेगी।

FaceTime के लिए इसमें 1080p का कैमरा दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है, जिसमें Spatial Audio सपोर्ट व 3 माइक मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E व Bluetooth 5.3 दिया गया है। इसमें 52.6Wh lithium-polymer बैटरी मिलती है, जिसके साथ 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हालांकि, बेस मॉडल के साथ 30W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 15 इंच के मॉडल के साथ 66.5Wh बैटरी दी गई है।