Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 06, 2026, 01:46 PM (IST)
LG CLOiD
LG Electronics ने CES 2026 में अपने नए AI-पावर्ड होम रोबोट LG CLOiD को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह लॉन्च कंपनी के घरों में रोबोटिक्स के क्षेत्र में सबसे बड़े कदमों में से एक माना जा रहा है। LG का कहना है कि CLOiD सिर्फ एक गैजेट या किसी एक काम का रोबोट नहीं है बल्कि यह उनके भविष्य के घरों की कल्पना का अहम हिस्सा है। इस रोबोट को खासतौर पर घर के रूटीन कामों को संभालने के लिए तैयार किया गया है। CLOiD अपने आसपास के वातावरण और यूजर्स की आदतों के अनुसार सीखता है और अपने काम करता है। और पढें: CES 2026: Lenovo ने रोल होने वाला ThinkPad Laptop और AI डिवाइसों की दिखाई झलक
LG ने बताया कि CLOiD का मुख्य उद्देश्य उनके लंबे समय से चले आ रहे ‘Zero Labour Home’ कॉन्सेप्ट को साकार करना है। इस कॉन्सेप्ट के तहत, घर के भारी और रोजमर्रा के कामों को AI आधारित सिस्टम्स पर छोड़ दिया जाएगा, ताकि परिवार अपने समय का इस्तेमाल आराम, क्रिएटिविटी दूसरे जरूरी कामों के लिए कर सकें। CES 2026 के लाइव डेमो में देख पाएंगे कि CLOiD सुबह का नाश्ता तैयार कर सकता है, जरूरी सामान इकट्ठा कर सकता है और व्यक्ति की दिनचर्या के अनुसार अपने काम में बदलाव कर सकता है। इसके अलावा यह लॉन्ड्री और घर की सफाई के कामों में भी मदद करता है। और पढें: CES 2026: Wi-Fi 8 की दिखी झलक, क्या है ये नई टेक्नोलॉजी और Wi-Fi 7 से कैसे है अलग
CLOiD सिर्फ काम करने तक सीमित नहीं है। यह व्यक्ति से सीधे बात भी कर सकता है। रोबोट आवाज के कमांड को समझकर होम एक्सरसाइज में मदद करता है और घर की आदतों के अनुसार अपने काम में बदलाव कर सकता है। LG के अनुसार, CLOiD मिश्किल परिस्थितियों का एनालिसिस करने में सक्षम है और मैसेज को इस तरह व्यक्त करता है कि वे स्वाभाविक लगें, न कि सिर्फ प्रोग्राम किए गए। रोबोट का डिजाइन इंसानी जैसा है, इसमें सिर, दो मूव करने वाले हाथ और एक व्हील बेस है। और पढें: CES 2026: डुअल स्क्रीन लैपटॉप Asus Zenbook Duo से लेकर ProArt PZ14 और Zenbook A16 हुए पेश, जानें फीचर्स
LG CLOiD एक पोर्टेबल स्मार्ट-होम सेंटर के रूप में भी कार्य करता है। यह LG के Q9 AI प्लेटफॉर्म से चलता है, जो कैमरे, सेंसर, स्पीकर और डिस्प्ले के माध्यम से घर के जुड़े इक्विपमेंट को कंट्रोल करता है। रोबोट का सॉफ्टवेयर LG के अपने विजन और लैंग्वेज AI सिस्टम पर आधारित है। CES 2026 में LG एक नया रोबोटिक्स ब्रांड भी लॉन्च करने जा रहा है, जिससे कंपनी रोबोटिक्स के क्षेत्र में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि CLOiD सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि यह इस बात का संकेत है कि LG कैसे AI और रोबोटिक्स को घर में शामिल करके रोजमर्रा के कामों को आसान और स्मार्ट बनाना चाहता है।