Lenovo Tab M9 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट किफायती एंड्रॉइड टैबलेट है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लेनोवो के इस टैबलेट में यूजर्स को 9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यह MediaTek Helio G80 octa-core प्रोसेसर से लैस है। रैम व स्टोरेज में दो ऑप्शन पेश किए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 5,100mAh की है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी। Also Read - Lenovo ने लीजन गेमिंग फोन का कारोबार किया बंद, जानिए वजह
Lenovo Tab M9 Price in India, Availability
कंपनी ने Lenovo Tab M9 को 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसमें 3GB RAM + 32GB स्टोरेज (Wi-Fi-only), 3GB RAM + 32GB स्टोरज (LTE), 4GB RAM + 64GB स्टोरेज (Wi-Fi only) और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज (LTE) वेरिएंट मिलते हैं। इनकी सेल 1 जून से कंपनी की साइट व अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। वहीं, प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। कंपनी ने इस टैब को दो कलर ऑप्शन Frost Blue और Storm Grey में पेश किया है। Also Read - MWC 2023: Lenovo Thinkpad Z13 और Z16 Gen 2 लैपटॉप के साथ TIO Gen 5 मॉनिटर लॉन्च
Lenovo Tab M9 Specifications, Features
-9 इंच का IPS LCD डिस्प्ले Also Read - Lenovo ThinkBook Plus Gen 3: दो डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ अनोखा लैपटॉप, जानें कीमत और खूबियां
-MediaTek Helio G80 octa-core प्रोसेसर
-Wi-Fi-only और LTE वेरिएंट्स
-3GB RAM और 4GB RAM
-32GB और 64GB स्टोरेज ऑप्शन
-8MP का प्राइमरी कैमरा
-5,100mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लेनोवो के इस टैब में 9 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,340×800 पिक्सल है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G80 octa-core प्रोसेसर से लैस है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने टैब को Wi-Fi-only और LTE वेरिएंट्स में पेश किया है। इसमें 3GB RAM और 4GB RAM ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, स्टोरेज में 32GB और 64GB ऑप्शन दिए गए हैं। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। साथ ही यह Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 8MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2MP कैमरा मौजूद है। टैब की बैटरी 5,100mAh की है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Lenovo Tab M9 टैब में वाई-फाई, ब्लूटूथ व ऑडियो के लिए 3.5mm जैक की सुविधा मिलती है।