comscore

Lenovo Tab M11 इंडिया लॉन्च कंफर्म, Amazon पर फीचर्स हुए लाइव

Lenovo Tab M11 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए टैब के फीचर्स की डिटेल्स कंफर्म हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Mar 17, 2024, 11:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lenovo Tab M11 भारत में जल्द होगा लॉन्च
  • Amazon India पर लिस्ट हुआ टैब
  • टैब में मिलेगा 11 इंच डिस्प्ले
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lenovo Tab M11 को जनवरी महीने में CES के दौरान पेश किया गया था। वहीं, अब 2 महीने बाद इस टैब को भारत में लेकर आया जा रहा है। इस टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए टैब के कई फीचर्स की जानकारी ऑनलाइन सामने आ चुकी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, टैब Heilo G88 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 7,040mAh की है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Amazon India पर Lenovo Tab M11 टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इससे संकेत मिलते हैं कि यह टैब जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने इस टैब की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। माना जा रहा है कि यह टैब मार्च के अंत या फिर अप्रैल तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल साइट पर यह टैब “notify me” टैग के साथ लिस्ट है। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

Lenovo Tab M11 specs

जैसे कि हमने बताया Amazon India पर Lenovo Tab M11 टैब की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए टैब के फीचर्स की डिटेल्स सामने आ चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा वहीं रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल होगा। इसके अलावा, टैब Heilo G88 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज मौजूद होगी। टैब की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

यह टैब Android 13 पर काम करता है। इसमें Android 14 और Android 15 के साथ दस्तक देगा। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

टैब की बैटरी 7040mAh की होगी, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। साथ ही इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट मौजूद है। ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्पीकर सपोर्ट मिलेगा, जो कि Dolby Atmos technology के साथ आएगा। इसका डायमेंशन 166.31 x 55.26 x 7.15mm और भार 465 ग्राम होगा।