04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lenovo Tab M11 टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Lenovo Tab M11 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का नया टैबलेट है, जो कि 11 इंच डिस्प्ले और 13MP बैक कैमरे के साथ आया है। जानें इस टैब की कीमत और सेल डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 26, 2024, 02:49 PM IST

Lenovo Tab M11

Story Highlights

  • Lenovo Tab M11 भारत में हुआ लॉन्च
  • टैब में मिलता है Lenovo Tab Pen सपोर्ट
  • टैब की बैटरी 7,040mAh की है

Lenovo Tab M11 फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैब को कंपनी ने इससे पहले CES 2024 के दौरान पेश किया था। वहीं, अब इसे भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लेनोवो के इस टैब में आपको 11 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यब टैब MediaTek Helio G8 प्रोसेसर से लैस है। फटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। टैब की बैटरी 7,040mAh की है। आइए जानते हैं इस टैब की कीमत, उपलब्धता और सभी फीचर्स की डिटेल्स।

Lenovo Tab M11: Price in India, Availability

कंपनी ने Lenovo Tab M11 को 18,000 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसका एक बंडल Lenovo Tab Pen के साथ आता है, जिसकी कीमत 22,000 रुपये है। इस टैब के प्री-ऑर्डर Amazon India व Lenovo पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। इनकी सेल कल 27 मार्च से उपलब्ध होगी। इस टैब में Luna Grey और Seafoam Green दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Lenovo Tab M11: Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Lenovo Tab M11 में 11 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। साथ ही डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 400nits की है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मौजूद है। यह टैब Android 13 पर काम करता है।

जैसे कि हमने बताया इस टैब में फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 7,040mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इके साथ 10W अडैप्टर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि टैब सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है।

TRENDING NOW

ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है, जिसमें Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैसे भी मिलता है। टैब का डायमेंशन 55.26×166.31×7.15mm और भार 465 ग्राम का है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP52 रेटिंग दी गई है। सिक्योरिटी के लिए टैब में फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language