
Lava Prowatch Xtreme स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह पिछले साल लॉन्च हुई Lava Prowatch X का अपग्रेड वर्जन है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, वॉच में कई हेल्थ फीचर्स मौजूद है। यह वॉच ATD3085C चिपसेट से लैस है। वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है। यह वॉच सिंगल चार्ज पर 8 से 10 दिन तक की यूसेज देती है। आइए जानते हैं वॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो Lava Prowatch Xtreme को कंपी ने तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। इसमें Silicone वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये है। वहीं, Nylon मॉडल की कीमत 4,699 रुपये है। Metal की कीमत 4,999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच क सेल भारत में 16 जून से Amazon पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत वॉच पर 1000 रुपये का ऑफ भी मिल रहा है।
-1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले
-ATD3085C चिप
-110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड
-Google Fit और Health Connect इंटीग्रेशन
-300mAh बैटरी
-IP68 रेटिंग
फीचर्स की बात करें, तो Lava Prowatch Xtreme में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 466 x 466 पिक्सल है। वहीं, ब्राइटनेस 500 Nits तक की है। इस वॉच के डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मिलती है। इसके अलावा, वॉच ATD3085C चिप के साथ आता है। जैसे कि हमने बताया वॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस वॉच के साथ Google Fit और Health Connect इंटीग्रेशन मिलता है। साथ ही वॉच में कई हेल्थ सेंसर मिलते हैं।
वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। वॉच की बैटरी 300mAh की है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर वॉच 10 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करती है। वहीं, ब्लूटूथ कॉलिंग पर वॉच 5 घंटे तक काम करेगी। GPS यूसेज पर वॉच 17 घंटे चलती है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग मिलती है। इसके अलावा, वॉच में Find My Watch, world clock, Pomodoro timer, stopwatch जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language