comscore

Lava Agni 4 का अनोखा ऑफर, खरीदने से पहले घर लाएं फोन, मिलेगा Home Demo

Lava Agni 4 स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने खास Demo@Home कैंपेन शुरू की है। इस कैंपेन के जरिए कंपनी फोन खरीदने से पहले ग्राहकों को घर पर फोन का डेमो देने वाली है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2025, 01:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Agni 4 स्मार्टफोन भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन को लेकर अनोखा ऑफर पेश किया है। कंपनी ने इस फोन के लिए Demo@Home कैंपेन शुरू की है। इस कैंपेन के जरिए ग्राहक फोन खरीदने से पहले इस फोन को अपने घर मंगवा सकते हैं और फोन इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको फोन पसंद नहीं आया तो, उसे वापस कर सकते हैं और आपको इसके लिए 1 रुपये भी नहीं देने होंगे। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Smartphones launch next week in India: OPPO Find X9 सीरीज से लेकर Realme GT 8 Pro तक, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये फोन

Lava कंपनी ने अपने अपकमिंग Lava Agni 4 स्मार्टफोन के लिए Demo@Home कैंपेन शुरू की है। यह कैंपेन 20 नवंबर से शुरू होगी, जो कि 24 नवंबर तक जारी रहने वाली है। इस कैंपेन के जरिए कुछ लोगों को इस फोन का होम डेमो देने वाली है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह होम डेमो ऑफर दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर ग्राहकों के लिए है। इन शहरों में रहने वाले ग्राहक इस कैंपेन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ लकी ग्राहकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो कि इस फोन को घर मंगवाकर फोन का होम डेमो ले सकेंगे। news और पढें: Lava Agni 4: लॉन्च से पहले इन 8 फोटो में देखें पहली झलक

Lava Agni 4 Specifications (Expected)

कंपनी Lava Agni 4 स्मार्टफोन को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक के मुताबिक, फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होने वाला है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ कंपनी 66W फास्ट चार्जिंग दे सकती है।