03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Kodak ने उड़ाया गर्दा- मात्र 6399 रुपये में नए Special Edition QLED टीवी किए लॉन्च, जानें खूबियां

Kodak Special Edition QLED TVs भारत में लॉन्च हो गए हैं। इनमें आपको 40 इंच तक के तीन स्क्रीन साइज वेरिएंट्स मिलेंगे। यहां जानें टीवी की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 10, 2025, 01:58 PM IST

TV (90)

Kodak ने भारतीय मार्केट में अपनी ‘Special Edition’ सीरीज के तहत नए QLED smart TV लॉन्च कर दिए हैं। इन टीवी में कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज पेश किए हैं, जो कि 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने इन स्मार्ट टीवी को काफी कम रेंज में पेश किया है, जिसे आसानी से कोई भी खरीद सकेगा। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में आपको QLED डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसके अलावा, ऑडियो के लिए 36W साउंड आउटपुट दिया गया है। इन टीवी में आपको प्री-लोडेड ओटीटी ऐप्स ioHotstar, YouTube, Sony Liv, Prime Video और Zee5 का एक्सेस मिलता है। आइए जानतें हैं टीवी की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Kodak Special Edition QLED TVs Price in India

कीमत की बात करें, तो Kodak Special Edition QLED TVs को कंपनी ने 6,399 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम 24 इंच स्क्रीन वेरिएंट का है। वहीं, 32 इंच वेरिएंट की बात करें, तो इसकी कीमत 8499 रुपये है। वहीं, 40 इंच मॉडल 13499 रुपये में आया है।

Kodak Special Edition QLED TVs Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Kodak Special Edition QLED TVs में 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के स्क्रीन साइज मिलते हैं, जो कि FHD (1080p) रेजलूशन के साथ आते हैं। इनमें आपको 400 Nits तक की ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा, ये टीवी quad-core A35 प्रोसेसर से लैस हैं, जो कि आपको ऐप्स व इनपुट में स्विच करके हुए फास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगे। साथ ही ये टीवी Linux बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

TRENDING NOW

ऑडियो की बात करें, तो टीवी के 32 इंच और 40 इंच मॉडल में 36W स्पीकर सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो टीवी में आपको HDMI, USB, Wi-Fi और Miracast सपोर्ट मिलता है। Miracast के जरिए आप अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप के कॉन्टेंट को टीवी पर मिरर कर सकते हैं। इस टीवी में कई प्री-लोडेड ओटीटी ऐप्स व लाइव टीवी चैनल्स, गेम्स व स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language