13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio ने Airtel को पछाड़ा, 5G डाउनलोड स्पीड में बना नंबर-1

Jio ने भारत में 5G डाउनलोड स्पीड इंडेक्स में 315.3Mbps की स्पीड के साथ पहला नंबर हासिल किया है। वहीं, दूसरी ओर Airtel यूजर्स को 23.9Mbps 5G अपलोड स्पीड के साथ एवरेज एक्सपीरियंस मिलता है।

Published By: Manisha

Published: Apr 13, 2023, 02:01 PM IST

5G phone

Story Highlights

  • Opensignal की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया डेटा
  • रिपोर्ट में 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक का डेटा शामिल है
  • 5G डाउनलोड स्पीड में नंबर-1 बना Jio

Jio और Airtel इस वक्त भारत में 5G नेटवर्क प्रोवाइड करने वाली एकमात्र कंपनियां हैं। ऐसे में दोनों कंपनियों के बीच जबरदस्त मुकाबला चलता रहता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि भारत में 5G डाउनलोड स्पीड देने के मामले में Jio ने बाजी मार ली है। यह जानकारी Opensignal की लेटेस्ट रिपोर्ट में रिवील की गई है। बता दें, Opensignal मोबाइल नेटवर्क व एक्सपीयिंस क्षेत्र की एनालिटिक्स कंपनी है। इस कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट के लिए अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट पब्लिश की है, जिसमें 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक का डेटा शामिल किया गया है।

Jio ने मारी बाजी

Opensignal ने अपनी साइट पर Mobile Experience Awards रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में ज्यादातर मामलों में Jio ने अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को जबरदस्त शिकस्त दी है। जैसे कि हमने बताया Jio ने भारत में 5G डाउनलोड स्पीड इंडेक्स में 315.3Mbps की स्पीड के साथ पहला नंबर हासिल किया है। वहीं, दूसरी ओर Airtel यूजर्स को 23.9Mbps 5G अपलोड स्पीड के साथ एवरेज एक्सपीरियंस मिलता है।

जियो को 5जी डाउनलोड स्पीड के साथ-साथ डाउनलोड स्पीड एक्सपीरियंस (Download Speed Experience) में भी विजेता घोषित किया गया है, जिसमें यूजर्स को 23.9Mbps तक की स्पीड मिलती है। इसके अलावा, रिपोर्ट के मुताबिक, 6 अन्य कैटेगरी में भी जियो टॉप पर रहा। इन कैटेगरी में Availability, 5G Availability, 5G Reach, 4G coverage, Excellent Consistent Quality और Core Consistent Quality आदि शामिल है।

Airtel इन मामलों में रहा नंबर-1

Opensignal रिपोर्ट में एयरटेल को 5G Upload Speed का विजेता बनाया गया है, जिसमें यूजर्स को 5.9Mbps स्पीड मिलती है। यूजर्स को एयरटेल नेटवर्क के साथ बेस्ट वीडियो एक्सपीरियंस, गेम्स एक्सपीरियंस व वॉइस ऐप एक्सपीरियंस आदि भी मिलता है। इन तीनों ही कैटेगरी में एयरटेल ने बाजी मारी है।

TRENDING NOW

5G सर्विस

आपको याद दिला दें, Airtel कंपनी भारत में अपना 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाली पहली कंपनी थी। वहीं, Jio कंपनी ने एयरटेल के बाद अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत की थी। इसके अलावा, जल्द ही 5जी मुकाबले में तीसरी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) एंट्री लेने वाली है। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही भारत में अपनी 5जी सर्विस शुरू करने वाली है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

Jio

Select Language