comscore

itel Alpha 3 स्मार्टवॉच BT कॉलिंग के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 1500 रुपये से भी कम

Itel Alpha 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह स्मार्टवॉच 1500 से कम कीमत में पेश की गई है, जिसमें सर्कुलर डायल के साथ BT कॉलिंग जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha | Published: Jun 10, 2025, 12:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel Alpha 3 launched in India: itel Alpha 3 भारत में लॉन्च हो गई है। यह स्मार्टवॉच कम कीमत में शानदार फीचर्स व डिजाइन के साथ आती है। वॉच में कंपनी ने प्रीमियम बेजल डिजाइन दिया है। वॉच में सर्कुलर डायल मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो यह वॉच BT कॉलिंग फीचर के साथ आती है। इस वॉच में 1.5 इंच बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिसमें 500 Nits ब्राइटनेस मिलती है। इसमें कई हेल्थ व स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जो कि आपकी फिटनेस का ध्यान रखेंगे। इस वॉच को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं। news और पढें: Rs 7000 से कम में आ गया Itel A90 Limited Edition, जानें कीमत और फीचर्स

itel Alpha 3 price in India, availability

कंपनी ने itel Alpha 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वॉच की कीमत 1,499 रुपये है। इसे आप ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीद सकेंगे। इसमें तीन Dark Blue, Rose Gold और Black कलर ऑप्शन मिलता है। news और पढें: Itel Zeno 20 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, शुरुआती कीमत 6000 से कम

itel Alpha 3 key specifications and features

-1.5 इंच स्क्रीन

-IP67 रेटिंग

-150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस

-BT कॉलिंग

-वॉइस कंट्रोल

फीचर्स की बात करें, तो वॉच में 1.5 इंच स्क्रीन मिलती है। जैसे कि हमने बताया वॉच का डायल सर्कुलर है। इसके अलावा, वॉच की स्क्रीन 500 Nits ब्राइटनेस के साथ आती है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है।

इसके अलावा, यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आता है। itel Alpha 3 में 100 स्पोर्ट्स मोड हैं। हेल्थ के लिए इसमें Heart rate, SpO₂, Sleep, Daily activity tracking जैसे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच को आप अपनी आवाज के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही इसमें 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। वॉच की बैटरी 300mAh की है। सिंगल चार्ज पर यह वॉच 7 दिन तक चलेगी।