comscore

itel Alpha 2 Pro स्मार्टवॉच Bluetooth calling के साथ लॉन्च, दाम 2500 से है कम

Itel Alpha 2 Pro स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को ब्लूटूथ कॉलिंग व स्पोर्ट्स मोड जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 08, 2025, 03:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel Alpha 2 Pro स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 Nits तक की है। इसको अलावा, वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मौजूद है। सिंगल चार्ज पर यह वॉच 12 से 15 दिन तक चलती है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग मौजूद है। यहां जानें स्मार्टवॉच की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: itel Rhythm Echo बड्स 10mm डायनमिक ड्राइवर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

itel Alpha 2 Pro price in India, availability

कंपनी ने itel Alpha 2 Pro को 2,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच में Midnight Blue, Copper Gold और Dark Chrome कलर ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: Rs 7000 से कम में आ गया Itel A90 Limited Edition, जानें कीमत और फीचर्स

itel Alpha 2 Pro Specifications

फीचर्स की बात करें, तो itel Alpha 2 Pro में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ल का रेजलूशन 466×466 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में आपको 1000 Nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, वॉच में AoD सपोर्ट मौजूद है। वॉच में प्रीमियम Metallic फ्रेम मिलता है।

फिटनेस के लिए आईटेल स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस मोड्स के जरिए यूजर्स अलग-अलग वर्कआउट रूटिन अपना सकते हैं। इसके अलावा, वॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं, जिसके जरिए आप वॉच में पर्सनलाइज्ड टच दे सकते हैं। साथ ही इस वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है।

सिंगल चार्ज पर यह स्मार्टवॉच 12 से 15 दिन तक की यूसेज देता है। इसके अलावा, वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मौजूद है। वॉच में कॉल अलर्ट भी मिलते हैं। साथ ही आप अपनी कॉल हिस्ट्री भी सीधे स्मार्टवॉच में एक्सेस कर सकेंगे। वॉच में बिल्ट-इन Dial Pad भी मिलता है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग दी गई है।