IRCTC Down: भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट और ऐप ठप, यात्री परेशान

IRCTC Down: भारतीय रेलवे की आधिकारिक ई-टिकट बुकिंग सर्विस 6 मई की सुबह ठप हो गई, जिसकी वजह से यात्रियोंं को रेलवे रिजर्वेशन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

Published By: Harshit Harsh | Published: May 06, 2023, 12:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • IRCTC की वेबसाइट और ऐप की सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गई।
  • कई यूजर्स ने रेलवे रिजर्वेशन करने वाली वेबसाइट और ऐप के बारे में रिपोर्ट किया है।
  • यूजर्स को ऐप और वेबसाइट में लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही थी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

IRCTC की ई-टिकट बुकिंग वेबसाइट और ऐप की सेवा 6 मई सुबह 10:30 बजे से ठप है। इसकी वजह से यात्रियों को रेलवे रिजर्वेशन करने में काफी दिक्कत आ रही है। मई और जून में गर्मी की छुट्टियां हैं, जिसकी वजह से यात्रियों की टिकट बुक नहीं हो पा रही थी। सुबह 10 और 11 बजे का समय तत्काल टिकट बुक करने का रहता है। ऐसे में यात्रियों को रेलवे रिजर्वेशन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। news और पढें: Tatkal टिकट पाना हुआ आसान, बस Aadhaar कार्ड से करें ये एक काम

वेबसाइट और ऐप में आई दिक्कत की वजह से तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उतारा है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत को रिपोर्ट किया है। news और पढें: IRCTC Down: एक बार फिर ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट, नहीं बुक हुए टिकट

दोबारा शुरू हुई सर्विस

फिलहाल IRCTC ऐप और वेबसाइट में लॉग-इन हो पा रहा है और ट्रेन टिकट बुक करने का भी ऑप्शन आ रहा है। हालांकि, IRCTC और भारतीय रेलवे की तरफ से सर्विस में आई दिक्कत को लेकर कोई स्टेटमेंट फिलहाल जारी नहीं किया गया है। news और पढें: IRCTC Down: एक बार फिर ठप हुई वेबसाइट, यात्री हुए परेशान

इससे पहले कई यूजर्स ने IRCTC ऐप और वेबसाइट में आई दिक्कत के बारे में ट्विटर पर पोस्ट किया था। पंकज सिंह नाम के यूजर ने वेबसाइट में आई दिक्कत का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, IRCTC के जरिए एक टिकट भी बुक नहीं कर पा रहे हैं। कंपनी को बंद कर देना चाहिए।

एक यूजर ने दिन के 11:36 बजे ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उसे पिछले 36 मिनट से ऐप में लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही है। वेबसाइट और ऐप आदि की सर्विस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने भी IRCTC की वेबसाइट डाउन होने की पुष्टि की है। हजारों यूजर्स ने IRCTC की सेवाओं में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है।