Published By: Harshit Harsh | Published: May 06, 2023, 12:46 PM (IST)
IRCTC की ई-टिकट बुकिंग वेबसाइट और ऐप की सेवा 6 मई सुबह 10:30 बजे से ठप है। इसकी वजह से यात्रियों को रेलवे रिजर्वेशन करने में काफी दिक्कत आ रही है। मई और जून में गर्मी की छुट्टियां हैं, जिसकी वजह से यात्रियों की टिकट बुक नहीं हो पा रही थी। सुबह 10 और 11 बजे का समय तत्काल टिकट बुक करने का रहता है। ऐसे में यात्रियों को रेलवे रिजर्वेशन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। और पढें: Tatkal टिकट पाना हुआ आसान, बस Aadhaar कार्ड से करें ये एक काम
वेबसाइट और ऐप में आई दिक्कत की वजह से तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उतारा है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत को रिपोर्ट किया है। और पढें: IRCTC Down: एक बार फिर ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट, नहीं बुक हुए टिकट
फिलहाल IRCTC ऐप और वेबसाइट में लॉग-इन हो पा रहा है और ट्रेन टिकट बुक करने का भी ऑप्शन आ रहा है। हालांकि, IRCTC और भारतीय रेलवे की तरफ से सर्विस में आई दिक्कत को लेकर कोई स्टेटमेंट फिलहाल जारी नहीं किया गया है। और पढें: IRCTC Down: एक बार फिर ठप हुई वेबसाइट, यात्री हुए परेशान
इससे पहले कई यूजर्स ने IRCTC ऐप और वेबसाइट में आई दिक्कत के बारे में ट्विटर पर पोस्ट किया था। पंकज सिंह नाम के यूजर ने वेबसाइट में आई दिक्कत का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, IRCTC के जरिए एक टिकट भी बुक नहीं कर पा रहे हैं। कंपनी को बंद कर देना चाहिए।
@AshwiniVaishnaw @RailMinIndia
Useless IRCTC. Can’t even book a tatkal ticket. Should shut down the company. Pathetic!!!! pic.twitter.com/1zZimLsPUd— Pankaj singh (@panda5173) May 6, 2023
एक यूजर ने दिन के 11:36 बजे ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उसे पिछले 36 मिनट से ऐप में लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही है। वेबसाइट और ऐप आदि की सर्विस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने भी IRCTC की वेबसाइट डाउन होने की पुष्टि की है। हजारों यूजर्स ने IRCTC की सेवाओं में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है।
IRCTC down. Even after 36 mins unable to login. How will people book online tatkal tickets? pic.twitter.com/hnxTi9lPV4
— Hi (@Hi_7712) May 6, 2023
Dear @IRCTCofficial @irctc_app kindly please hire some good developer and tester and devops so we can use this app smoothly without any server issue@RailwaySeva @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @Central_Railway @WesternRly #IRCTC #indiaRailway pic.twitter.com/OnxZY0BxCp
— बाबा Yoga 💙 (@ErRavi07) May 6, 2023
Dear IRCTC TEAM please shutdown your irctc tatkal quata due to whenever we need to book ticket its never work #IRCTC #railway pic.twitter.com/JgRxbomzhP
— MURTUZA SINDHI (@MjShaan) May 6, 2023
@IRCTCofficial I will try 20 minutes from the tatkal booking time but irctc app will not open even after 20 mts.then how to book tatkal ticket in app. pic.twitter.com/pQFPH6RjVc
— Sathish kumar (@Siva__sathish) May 6, 2023
Trending Now