comscore
News

IRCTC दूर करेगा Pet लवर्स की टेंशन, घर बैठे बुक कर पाएंगे ऑनलाइन टिकट

IRCTC यात्रियों के लिए एक नई सुविधा लेकर आने वाला है। अब लोग अपने साथ-साथ घर पर ही अपने पालतू जानवर कुत्ते और बिल्ली की ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे।

Highlights

  • IRCTC से अपने पालतू जानवर की ऑनलाइन टिक बुक कर पाएंगे।
  • इसके लिए यात्री की कन्फर्म टिकट होना जरूरी है।
  • टिकट कैंसिल करने पर पेट के टिकट का पैसा रिफंड नहीं होगा।
IRCTC


IRCTC यात्रियों की ट्रेन यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कई सुविधाएं देता है। ऑनलाइन टिकट बुक करने से लेकर खाना बुक करने तक, IRCTC के जरिए लोग काफी कुछ कर सकते हैं। अब IRCTC लोगों को उनके पालतू जानवर कुत्ते और बिल्ली की ऑनलाइन टिकट भी बुक सुविधा भी देने वाला है। अभी तक ट्रेन यात्रा में अपने पेट को साथ ले जाने में लोगों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। हालांकि, जल्द ही उनकी यह दिक्कत दूर होने वाली है। Also Read - IRCTC Down: भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट और ऐप ठप, यात्री परेशान

IRCTC से बुक करेंगे पालतू जानवर की ट्रेन टिकट

रेल मंत्रालय ने हाल ही में पालतू कुत्तों और बिल्लियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसका मतलब है कि अब लोगों को अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों की टिकट बुक कराने के लिए पार्सल बुकिंग काउंटरों पर लंबी लाइन में नहीं जाना होगा। अपने साथ-साथ अब आप अपने पालतू जानवरों के लिए भी घर से टिकट बुक कर सकते हैं। Also Read - IRCTC ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी की 'वॉर्निंग', भूलकर भी यहां से बुक न करें ऑनलाइन टिकट!

TTE भी बुक कर सकेंगे टिकट

रेल मंत्रालय ने AC-1 कैटेगरी की ट्रेनों में पालतू जानवरों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का प्रस्ताव दिया है। प्रपोजल में TTEs को भी बोर्ड पर पालतू जानवरों की टिकट बुक करने की पावर देना शामिल है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि जानवरों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू होने के बाद TTE भी कुत्ते-बिल्ली का टिकट भी बुक कर पाएंगे।

जानवरों को SLR कोच में रखा जाएगा, जो गार्ड के लिए आरक्षित होता है। पेट का मालिक ट्रेन के स्टॉपेज पर अपने पालतू जानवरों को पानी, खाना आदि चीजें दे सकता है।मंत्रालय को उम्मीद है कि इससे यात्रियों के लिए पालतू जानवरों के साथ यात्रा करना अधिक सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा।

द स्टेट्समैन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे बोर्ड ने CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स) से सॉफ्टवेयर में बदलाव करने को कहा है ताकि IRCTC की वेबसाइट पर जानवरों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की जा सके।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑनलाइन सर्विस के साथ-साथ रेल यात्री ट्रेन का पहला चार्ट तैयार होने के बाद अपने मोबाइल या कंप्यूटर से IRCTC की वेबसाइट पर अपने पेट का ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा तब ही मिलेगी, जब यात्री का टिकट कंफर्म हो।

लागू होंगी ये शर्तें

जानवरों के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कुछ शर्तें हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • यात्री का टिकट कन्फर्म होना चाहिए। यदि यात्री टिकट कैंसिल करता है तो पेट के टिकट का कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।
  • ट्रेन कैंसिल या तीन घंटे से अधिक की लेट होने पर पेट टिकट का पैसा भी वापस नहीं किया जाएगा। केवल यात्री के टिकट का पैसा वापस आएगा।
  • अधिकारी का कहना है कि बड़े पालतू जानवरों जैसे घोड़े, गाय, भैंस आदि को बुक करके मालगाड़ियों में ले जाया जाता है। यात्रा के दौरान उनकी देखभाल के लिए उनके पास एक व्यक्ति होना चाहिए।
  • Published Date: May 5, 2023 6:03 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.