12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

IRCTC Down: ठप हुआ आईआरसीटीसी का सर्वर, यात्रियों को टिकट बुक करने में आई दिक्कत

IRCTC Down: Indian Railway का ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC की सेवा ठप हो गई है। यात्रियों को टिकट बुक कराने में परेशानी आ रही है। इससे पहले भी आईआरसीटीसी की सेवाएं कई बार बाधित हो चुकी हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 09, 2024, 11:24 AM IST

irctc

IRCTC Down: टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी की सर्विस ठप हो गई है। यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने में बहुत परेशानी हो रही है। इनमें से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा समयस्या का सामना करना पड़ रहा है, जो तत्काल टिकट बुकिंग करा रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा कई बार ठप पड़ चुकी है।

सेवा हुई ठप

आउटेज मॉनिटर करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (downdetector) के अनुसार, IRCTC का सर्वर 9 बजकर 59 मिनट पर ठप हुआ। इस दौरान तत्काल टिकट बुक नहीं हो पाई। यह समस्या अब भी बरकरार है। यूजर्स को डाउनटाइम का मैसेज दिखाई दे रहा है। इसमें ठप होने की वजह मेंटेनेंस को बताया गया है, लेकिन आईआरसीटीसी के सर्वर का मैंटिनेंस रात को होता है। इस वजह से साइबर अटैक का शक जाता जा रहा है।

यूजर्स ने जताई नाराजगी

IRCTC के ठप पड़ने से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे सोशल मीडिया पर रिपोर्ट किया जा सकता है। साथ ही, IRCTC टैग करके भी सवाल पूछे जा रहे हैं। हालांकि, ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म की ओर से अभी तक इस आउटेज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language