
iQOO Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। कंपनी जलद ही मार्केट में iQOO Z10 सीरीज को लाने वाली है, जिसमें 4 स्मार्टफोन मॉडल्स शामिल होंगे। इन मॉडल्स में iQOO Z10 Turbo Pro सबसे प्रीमियम डिवाइस हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन की बैटरी क्षमता से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो आइकू का यह फोन 7500mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसके साथ फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ सभी डिटेल्स।
टिप्सटर Digital Chat Station ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट के जरिए iQOO Z10 Turbo Pro फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। लीक की मानें, तो यह फोन 7000mAh नहीं बल्कि 7,500mAh दमदार बैटरी के साथ दस्तक देगा। इसके साथ कंपनी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। हालांकि, टिप्सटर ने किसी फोन का नाम लेकर यह जानकारी नहीं दी है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फोन QOO Z10 Turbo Pro हो सकता है।
आपको बता दें, iQOO Z10 सीरीज iQOO Z9 का ही अपग्रेड वर्जन होने वाली है। इससे पहले कंपनी ने iQOO Z9 Turbo+ फोन को 6,400mAh बैटरी के साथ पेश किया था। इस फोन के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पहले माना जा रहा था कि नया फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ आ सकता है, लेकिन नई लीक में कुछ और ही सामने आया है।
iQOO Z10 सीरीज की बात करें, तो इसमें 4 मॉडल्स पेश किए जा सकते हैं। इसमें iQOO Z10X स्टैंडर्ड मॉडल, iQOO Z10 मिड-रेंज मॉडल, iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro प्रीमियम मॉडल्स हो सकते हैं। टर्बो व प्रो मॉडल हाई-एंड फीचर्स से लैस हो सकते हैं, जिसमें 1.5K का डिस्प्ले मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, टर्बो मॉडल्स में Qualcomm Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language