comscore

iQOO 15 Pro फोन 7000mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक, फीचर्स लीक

IQOO 15 Pro फोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। फोन के फीचर्स ऑनलाइन हुए लीक। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 24, 2025, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 15 Pro कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो कंपनी इस स्मार्टफोन को इसी साल 2025 की चौथी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी iQOO 13 Pro स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। आईकू 13 के बाद अब कंपनी सीधे आईकू 15 प्रो स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इसी बीच iQOO 14 को पूरी तरह से Skip किया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर टिप्सटर Smart Pikachu ने iQOO 15 Pro स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। लीक की मानें, तो कंपनी इस स्मार्टफोन को अक्टूबर 2025 तक लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, टिप्सटर ने फोन के कुछ फीचर्स को भी लीक किया है। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

लीक की मानें, तो iQOO 15 Pro फोन फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite 2 चिप से लैस होगा, जिसे अक्टूबर 2025 में ही लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का अगला सबसे बड़ा फीचर इसकी बैटरी होगी। यह फोन 6000mAh नहीं 7000mAh बैटरी के साथ आने वाला है। माना जा रहा है कि यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

लीक के मुताबिक, कंपनी iQoo 14 को पूरी तरह से Skip कर रही है। माना जा रहा है ति चीन में 4 अंक को अनलकी माना जाता है, इस वजह से कंपनी इस सीरीज को इग्नोर कर सकती है।

iQoo 13 Specifications

-6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले

-Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-6000mAh बैटरी

कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में iQOO 13 फोन को लॉन्च किया था। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।